खटटर सरकार की जनविरोधी नितियों को विरोध करती रहेगी आप -गुप्ता

चंडीगढ, 2 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी सांसद डा. सुशील गुप्ता ने कहा है कि पार्टी हरियाणा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करती रहेगी।

यह बात गुप्ता ने कैथल में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि आज अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है और हरियाणा की खट्टर सरकार आंदोलित किसानों की समस्याओं को दूर करने के बजाए उन पर लाठी भांज रही है।

उन्होंने जिला कैथल में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एकजुट होकर हरियाणा की खट्टर सरकार की जनविरोधी नीतियों पर चर्चा की और अपना कडा विरोध भी जताया।

उन्होंने महात्मा गांधी और भारत माता के सपूत लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि हरियाणा में आगामी स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना बिगुल बजा दिया है।

इसी को ध्यान में रख कर वह हरियाणा में लगातार दौरे कर रहें है। इसी दौरे मे आज उन्होंने कैथल विधानसभा के तहत आने वाले विभिन्न जिलों के लोगों से मुलाकात की।
पार्टी के सहप्रभारी व सांसद गुप्ता ने आज कैथल, लाडवा, चीका, डिफ्रेंस कालोनी, कलायत, फतेहाबाद आदि जिलों से अपने दौरे की शुरूआत की।

जहां उन्होंने स्थानीय  लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रदेश जनता अब अरविंद केजरीवाल के दिल्ली माॅडल को अपनाने लगी है।

इस दौरान उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की।

इन बैठकों में जहां सांसद सुशील गुप्ता ने पार्टी की उपलब्धियों और दिल्ली माॅडल पर चर्चा की।

गुप्ता ने कहा हरियाणा में पार्टी ने विधानसभा एवं जिले स्तर पर सर्च कमेटी गठित कर स्वच्छ छवि एवं ईमानदार उम्मीदवारों की खोज भी शुरू कर दी है।