शिमला, 29 जनवरी। हिमाचल सरकार सूबे में illicit liquor dealers के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है।
आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी यूनुस ने बताया कि illicit liquor dealers के खिलाफ कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर illicit liquor dealers के खिलाफ दबिश देने के लिए टीम बना दी गई है।
उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को सोलन व बिलासपुर और बीबीएन बद्दी में टीमों ने संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की।
दरअसल, टीमों को इन जिलों के कुछ गांवों आदि में अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी।
छापों के दौरान संदिग्ध इमारत की तलाशी ली गई।
इस दौरान कई प्रकार की ऐसी सामग्री पाई गई।
illicit liquor dealers के खिलाफ अभियान में मिली यह सफलता
इमारत से वीआरवी फूल्स लिमिटेड VRV FOOLS LIMITED के संतरा नामक ब्रांड के लेबल मिले।
इसके अलावा खाली बोतलें, वीआरवी फूड्स लिमिटिड VRV Foods Limited के खाली डब्बे व ढक्कन भी मिले।
साथ ही टेप रोल सहित वीआरवी फूड्स लिमिटेड मार्का फ्लेवरिंग एजेंट भी मिला।
ये सभी चीजें देसी शराब बनाने में इस्तेमाल होते हैं।
इसके अलावा बैच पंचिंग मशीन, होलोग्राम प्लास्टिक ड्रम आदि बरामद किए गए।
यह सब सामग्री सामान्य रूप से देसी शराब बनाने में प्रयोग होने का अंदेशा है।
इस संदर्भ में शिकायत पुलिस थाना राम शहर में दर्ज करवाई गई है।
यह कार्रवाई राज्य कर एवं आबकारी विभाग एवं पुलिस दल राम शहर थाना द्वारा गवाहों की मौजूदगी में संयुक्त रुप से पूरी की गई।