चंडीगढ़, 2 अगस्त। हरियाणा के परिवहन,महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल नन्यौला ने यमुनानगर जिला में कॉ-ऑपरेटिवसोसायटी के चुनाव में अनियमितता बरतने पर प्रबंधक व उनके सहयोगी को सस्पेंड करने केनिर्देश दिए हैं।
वे आज यमुनानगर जिला में जिला कष्टनिवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में कुल 12 परिवाद सुने गए, इनमें से 11 परिवादों का मौके पर अधिकारियों को निर्देश देकर उनका निराकरण करवायाऔर एक परिवाद को अगली बैठक के लिए लंबित रख लिया गया।
बैठकमें गांव बूडिया वासी संजय शर्मा की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कॉ-ऑपरेटिव सोसायटीके चुनाव में अनियमितता बरतने पर प्रबंधक सुभाष व उनके सहयोगी परविन्द्र को सस्पेंडकरने के निर्देश दिए और साथ ही अतिरिक्त उपायुक्त को निर्देश दिए कि वे इस मामले मेंसंज्ञान लें।परिवादी ने आरोप लगाया था कि कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव में जाली वोटडलवाए गए तथा मरे हुए व्यक्ति के भी वोट का मतदान किया गया और संबंधित अधिकारी द्वारापुरानी मतदाता सूची से मतदान करवाया।
परिवहन मंत्री ने बैठक में रखे गएपरिवादों के अलावा भी जनता की शिकायतें सुनी और उनका मौके पर समाधान किया।