कृषि विभाग की टीमें नियमित तौर पर कृषि उत्पादों की गुणवत्ता की जांच करेंगी : गुरमीत सिंह खुड्डियां
चंडीगढ़, 18 जूनः
पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा राज्य के किसानों को मानक बीजों, खादों और कीटनाशकों की सप्लाई यकीनी बनाने के लिए फ्लायंग स्क्वाड की सात टीमों का गठन किया गया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि यह टीमें बीजों, खादों और कीटनाशकों की निर्माण यूनिटों और दुकानों का दौरा करेंगी। इसके साथ ही यह टीमें इन उत्पादों की गुणवत्ता की नियमित तौर पर जांच करने और नमूने लेने के साथ-साथ किसानों को बेचे जाने वाले उक्त उत्पादों की कीमतों पर भी नज़र रखेंगी।
उन्होंने आगे बताया कि विभाग के ज्वाइंट डायरैक्टरों और मुख्य कृषि अफ़सरों के नेतृत्व अधीन गठित की फ्लाइंग स्क्वाड की यह टीमें किसानों के हितों के लिए बीजों, कीटनाशकों और खादों की बिक्री पर नजदीक से नज़र रखने के साथ-साथ किसानों को ज़रुरी उत्पादों की माँग और सप्लाई का भी ध्यान रखेंगी। ज़िक्रयोग्य है कि तीन से चार जिलों के लिए फ्लायंग स्क्वाड की एक टीम गठित की गई है।
कृषि मंत्री ने बताया कि किसान कोई भी कृषि उत्पाद खरीदते समय विक्रेता से उसका बिल ज़रूर लें और बिलों पर दिखाई गई रकम ही अदा करनी यकीनी बनाएं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि विक्रेताओं की तरफ से बिल नहीं दिया जाता तो किसान की तरफ से जिले के सम्बन्धित कृषि अधिकारी के पास शिकायत की जाये और इस सम्बन्धी सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने दोहराया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसानों की भलाई के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है और किसी भी व्यक्ति को नकली बीज, कीटनाशक या खाद बेच कर अन्नदाता का शोषण करने की इजाज़त नहीं दी जायेगी।