चंडीगढ़, 12 नवंबर। पंजाब के Minister of Agriculture रणजीत सिंह नाभा ने DAP के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है।
उन्होंने केंद्र से पंजाब को DAP की supply में तेजी लाने की demand की है।
इसका असर यह हुआ कि केंद्र ने आने वाले दिनों में पंजाब को इसकी पहल केआधार पर सप्लाई का भरोसा दिया है।
Minister of Agriculture को केंद्र से यह मिला भरोसा
Minister of Agriculture को केंद्र ने भरोसा दियाहै कि DAP की पंजाब को कमी नहीं आने दी जाएगी।
पंजाब को डीएपी के रैक प्राथमिकता पर भेजे जाएंगे।
नाभा ने इससे पहले केंद्र को पंजाब के हालातों का update भी दिया था।
इसमें बताया गया था कि राज्य के पास रबी 2021-22 के लिए कुल 5.50 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) DAP की बकाया alloted है।
परन्तु पंजाब को सिर्फ 1.51 लाख मीट्रिक टन DAP ही मिल पाया है।
राज्य ने अक्टूबर में 2.75 लाख मीट्रिक टन डीएपी की मांग की थी।
इसमें से उसे अक्टूबर के लिए सिर्फ 1.97 लाख मीट्रिक टन ही आवंटित की गई थी।
Minister of Agriculture ने यह भी बताया था कि हमें केवल 1.51 लाख मीट्रिक टन प्राप्त हुई।
इसके साथ अक्टूबर में 1.24 लाख मीट्रिक टन डीएपी की कमी पाई गई।
उन्होंने कहा कि राज्य ने नवंबर के लिए पहले ही 2.50 एलएमटी डीएपी मांगा था।
यदि अक्टूबर की कमी को जोड़ दें तो नवंबर की मांग 3.74 एलएमटी तक बढ़ जाती है।
उन्होंने बताया कि नवंबर में 3.74 लाख मीट्रिक टन की ज़रूरत के मुकाबले सिर्फ 0.68 लाख मीट्रिक टन ही मिला।
25 नवंबर तक पूरी हो जाएगी गेंहू की बिजाई
Minister of Agriculture ने कहा कि राज्य में गेहूं की 85 % बिजाई 25 नवंबर तक पूरी हो जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को डीएपी की कालाबाजारी व जमाखोरी पर नकेल कसने के निर्देश दिए।
उन्होंने चेतावनी दी कि defaulter dealers/पीएसीएस के विरुद्ध action की जाएगी।