बिलासपुर, 4 अक्टूबर। एम्स 5 से 7 अक्टूबर तक प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के काजा में मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल कैंप लगाएगा।
एम्स के प्रवक्ता ने बताया कि कैंप का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा।
इस दौरान मेडिसिन, सर्जरी, बाल रोग, नेत्र, दंत चिकित्सा, हड्डी रोग, न्यूरोलाॅजी, प्लास्टिक सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, फिजियोलॉजी, सामुदायिक और पारिवारिक चिकित्सा के स्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि यह कैंप जनजातीय क्षेत्र में प्रचलित बीमारियों का पता लगाने और उनकी जांच करने में मदद करेगा जिससे भविष्य में बेहतर इलाज के लिए उचित सलाह और पाठ्यक्रम उपलब्ध होगा।
एम्स प्रशासन का मानना है कि यह पहल राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए एक वरदान के रूप में काम करेगी और एम्स बिलासपुर निकट भविष्य में ऐसे और शिविर लगाने पर भी विचार कर रहा है।