आदमपुर (जालंधर), 15 नवंबर। पंजाब सरकार जालंधर में airport road को Four lane बनाएगी।
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी airport road समेत अन्य परियोजनाओं (Projects) पर 157.96 करोड़ रुपए खर्चेगी।
इसके लिए सीएम ने इलाके में विकास के लिए कुल 7 परियोजनाओं (projects) का नींव पत्थर रखा।
इनमें बिसत-दोआब नहर के किनारों को पक्का करने की परियोजना भी शामिल है।
साथ ही जलापूर्ति-सिवरेज प्रोजेक्ट, क्रिकेट स्टेडियम, सिटी सेंटर व बस अड्डे के Renovation की शुरुआत भी करवाई।
इस जगह जाकर जुड़ेगी airport road
सीएम ने ऐलान किया कि airport road तक जाने वाली रोड जालंधर-होशियारपुर NH के बिसत-दोआब नहर के साथ पड़ते हिस्से से जुड़ेगी।
airport road को 41.40 करोड़ रुपए की लागत के साथ फोरलेन किया जाएगा।
उन्होंने आश्वासन दिया कि airport road का काम एक साल में पूरा हो जाएगा।
क्षेत्र के लोगों की एक और बड़ी मांग को पूरा करते हुए सीएम ने 17 किमी लंबी सिवरेज लाईन का नींव पत्थर भी रखा।
इससे करीब 4000 परिवारों को कनेक्शनों सहित बुनियादी सुविधाएं भी मिलेंगी।
यह प्रोजेक्ट अगस्त 2022 तक पूरा हो जाएगा।
इसी तरह सिटी सेंटर प्रोजेक्ट 20.85 करोड़ रुपए की लागत के साथ मुकम्मल हो जाएगा।
सिटी सेंटर में अम्बेडकर भवन के अलावा 400 दुकानें, 100 बूथ, भूमिगत पार्किंग, लिफ़्ट की सुविधा होगी।
सीएम ने 5000 सीट वाले cricket Stadium का foundation stone भी रखा।
इसी तरह आदमपुर बस अड्डे को भी आधुनिक रूप दिया जाएगा।
चन्नी ने दोहराया कि राज्य सरकार शहरों व गांवों के विकास के लिए वचनबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने गाँव दमुंडा में 8 करोड़ रुपए की लागत के साथ बनने वाले सारागढ़ी स्टेडियम का नींव पत्थर भी रखा।
चन्नी ने गुरुद्वारा संत बाबा भाग सिंह, श्री जब्बर साहिब में माथा भी टेका और लंगर भी छका।
मुख्यमंत्री ने कनाल रेस्ट हाऊस में एक पौधा भी लगाया।
इस अवसर पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव कमल किशोर यादव भी मौजूद थे।