सिरसा,19 अक्टूबर।
अजय चौटाला के छोटे भाई पर सियासी हमले से ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव अलग ही रंगत पकड़ चुका है।
वे छोटे भाई अभय चौटाला पर हमलावर हैं।
इनेलो से अलग होकर बनी जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला इन दिनों अपने छोटे भाई अभय चौटाला पर हमलावर मुद्रा में हैं।
अभय चौटाला इस सीट से इनेलो के उम्मीदवार हैं और यह सीट अभय द्वारा इस्तीफा देने के कारण खाली हुई थी।
इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ इस सीट से इस्तीफा दिया था।
वहीं हरियाणा की बीजेपी सरकार में साझीदार जेजेपी इस सीट को जीतने के लिए पूरी तरह सक्रिय है।
बीजेपी-जेजेपी गठबंधन ने इस सीट से गोबिंद कांडा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
गोबिंद कांडा दरअसल विधायक गोपाल कांडा के भाई हैं जो कुछ दिनों पहले ही बीजेपी में आए थे।
इस सीट पर चुनाव प्रचार पूरे उफान पर है। इस कड़ी में जेजेपी नेता अजय चौटाला ऐलनाबाद में चुनाव प्रचार करने पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने अपने छोटे भाई के खिलाफ काफी सियासी हमले किए।
उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का हल सरकार में रहकर किया जा सकता है, न कि इस्तीफा देकर।
अभय चौटाला को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा परिणाम सबके सामने है।
राज्य सरकार जनता से किए अपने चुनावी वादों को पूरे कर रही है।
उंगली कटाकर शहीद बन रहे हैं अभय
अजय चौटाला ने कहा कि पूर्व विधायक अभय चौटाला ने इस्तीफा देकर ऐलनाबाद को फिर चुनाव में झोंक दिया।
साथ ही उन्होंने जोड़ा कि अभय चौटाला उंगली कटाकर शहीद होने की चाह रख रहे हैं।
ऐलनाबाद के गांवों के दौरे पर निकले अजय चौटाला ने गोबिंद कांडा के पक्ष में वोट की अपील भी की।
उन्होंने सवाल किया कि ऐलनाबाद में फिर से मतदान की नौबत क्यूं आई? इसपर चिंतन-मनन की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि दो साल पहले जनता ने तो पूरे पांच साल के लिए अपना नुमाइंदा चुनकर विधानसभा में भेजा था।
जेजेपी नेता ने कहा कि अभय सोच रहे थे कि 26 जनवरी तक किसान नेताओं और केंद्र की आपसी सहमति बन जाएगी।
ये भी जोड़ा कि अभय कुद को किसान हितैषी दिखाकर वाहवाही लूटना चाहते थे लेकिन, इस बीच हालात बदल गए।
राज में हिस्सेदार बनकर दूर हो सकती हैं समस्याएं
अजय चौटाला ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान राज में हिस्सेदार बनकर हो सकता है, इस्तीफा देने से हल नहीं होता।
उन्होंने कहा कि कोरोना के बावजूद गठबंधन सरकार जनहित में चुनावी वादों को कानून बनाकर पूरा कर रही है।
जेजेपी नेता ने जोड़ा कि सरकार ने प्रदेश के युवाओं को प्राइवेट क्षेत्र की नौकरियों में 75 % हिस्सेदारी दिलाई।
पंचायतीराज संस्थाओं में महिलाओं की 50 % भागीदारी और राशन डिपो संचालन में 33 % महिलाओं की हिस्सेदारी करवाई।
उन्होंने कहा कि देशभर में सबसे ज्यादा सरकार 11 फसलों पर एमएसपी पर खरीद कर रही है।
डॉ. चौटाला ने आह्वान किया कि गोबिंद कांडा के पक्ष में अपना वोट डालकर वे राज में सीधी हिस्सेदारी करें।
घमंड के कारण इनेलो शून्य पर, अभय इसके जिम्मेदार
उन्होंने कहा कि गठबंधन उम्मीदवार के जीतने से सभी समस्याओं का हल होगा और घमंडी इंसान से भी पीछा छूटेगा।
चौटाला ने कहा, “फिर ऐलनाबाद के लोगों को अपने विधायक से मिलने से पहले उसके मूड के बारे में पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी।”
गोबिंद कांडा को मिलनसार व्यक्ति बताते हुए कहा कि घमंड के कारण ही इनेलो शून्य है और इसके जिम्मेदार अभय चौटाला हैं।