चंडीगढ़, 6 जून- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर की गति धीमी अवश्य हुई है, लेकिन अभी सावधानी और Alertness रखना बेहद आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से पालन करना है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को पूरी तरह से रोका जा सके
इसके लिए सभी को मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाईजर का प्रयोग करना है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए अस्पतालों में व्यापक प्रबन्ध किए गए हैं।
जिससे Haryana के अस्पतालों में ऑक्सीजन, वैंटीलेटर और बैडों की भी कोई कमी नहीं है।
धैर्य और Alertness रखते हुए कोरोना संक्रमण की चैन तोड़नी है
लोगों को धैर्य और Alertness रखते हुए कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे का काम करना है।
ऐसे ही, अफवाहों से भी बचना है व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करना है।
विज ने कहा कि पिछले वर्ष भी सभी लोगों के सामूहिक प्रयासों से कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका गया था।
उन्होंने कहा की कोरोना योद्धाओं की मेहनत का ही यह परिणाम है कि दूसरी लहर अब धीमी पड़ चुकी है।
विज ने प्रदेशवासियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हम सबके प्रयासों से कोरोना हारेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यह वैक्सीन नहीं लगवाई है वे अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं।
विज ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में पोस्ट कोरोना केयर सैन्टर ‘उमंग’ खोले गए हैं।
‘उमंग’ केन्द्र में कोरोना से ठीक हुए रोगियों को बाद में होने वाली दिक्कत का ईलाज किया जा रहा है।
साथ ही ऐसे मरीजों को योग एवं प्राणायाम की शिक्षा भी दी जा रही है।
शारीरिक फिटनेस के लिए फिजीयोथेरेपिस्ट और अन्य सेवाएं भी ‘उमंग’ सैन्टर में ली जा रही हैं।