फरीदाबाद, 19 अगस्त। All India State Government Employees Federation पुरानी पेंशन बहाली व ठेका कर्मचारियों को पक्का करवाने आदि मुद्दों पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगा।
यह निर्णय All India State Government Employees federation की फरीदाबाद में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में लिया गया।
यह जानकारी ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने दी।
उन्होंने बताया कि नवंबर व दिसंबर महीने में राज्यों में वाहन जत्थे
चलाए जाएंगे।यह जत्थे सभी विभागों, शहरों एवं कस्बों में सभाएं आयोजित करेंगे।
All India State Government Employees Federationउठाएगा यह कदम
सभाओं में नव उदारवादी आर्थिक नीतियों के कुप्रभावों व निजीकरण के मुद्दे पर कर्मचारियों व जनता की व्यापक एकता स्थापित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आंदोलन के अगले चरण में सभी राज्यों में राजभवन मार्च आयोजित किए जाएंगे।
वाहन जत्थों व राजभवन मार्च के सफल आयोजन के लिए अगस्त में सभी राज्यों में राज्य कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी।
सितंबर महीने में जिला एवं खंड स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी।
नवंबर महीने में सभी विभागीय यूनियन एवं एसोसिएशन की बैठक की जाएंगी।
सुभाष लांबा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार जन सेवाओं का तेजी से निजीकरण कर रही है।
उन्होंने कहा कि रोजगार का स्वरूप बदल गया है ।
अब रेगुलर प्रकृति के काम में ठेके पर कर्मचारियों को नौकरी पर लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा की सरकार, जनता के पैसों से खड़े किए गए बैंकों, बीमा, रेल आदि का निजीकरण कर रही है।