पानीपत, 6 सितंबर। बीजेपी सरकार ने जिस प्रकार से किसानों के हितों के खिलाफ जाकर तीन काले कृषि कानून बनाने का काम किया है, उसके लिए उन्हें कभी भी माफ नहीं किया जा सकता।
यह बात आज इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कही।
इनेलो सुप्रीमो ने सभी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने और भाजपा सरकार की भ्रष्ट नीतियों का पर्दाफाश करने के लिए लोगों के बीच में जाकर सच्चाई रखने को कहा।
उन्होंने कहा कि 3206 युवाओं को नौकरी देने पर उन्हें दस साल की सजा काटनी पड़ी थी लेकिन, इस बार सरकार बनने पर हर बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने जिलाध्यक्ष और हलका अध्यक्षों से पार्टी में अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लिए मिलकर काम करने का निर्देष दिया।
उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में सभी पार्टियों की जमानत जब्त होगी और इनेलो रिकार्ड मतों से यह उपचुनाव जितेगी। आने वाले समय में प्रदेश की जनता भाजपा-जजपा गठबन्धन सरकार को सत्ता से बाहर निकालने का काम करेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने ताऊ देवी लाल के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले सम्मान दिवस पर 25 सितंबर को जींद रैली में अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पानीपत जिला अध्यक्ष हेमराज जागलान, प्रभारी प्रीतम गुर्जर, डॉक्टर राजपाल, कुलदीप राठी ,लेखराज खट्टर, प्रवीण तोमर, कमल सिंह , निशांत सिंह मलिक, रेनू राणा, रणबीर देशवाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।