विज ने निरीक्षण के दौरान अधीक्षक अभियंता से डोमेस्टिक एयरपोर्ट से संबंधित कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा कारणों से यहां पर लगने वाले उपकरणों व अन्य कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा से जुड़े उपकरण आ रहे हैं और उपकारण जल्द ही यहां पर पहुंच जाएंगे और उसके बाद गेट व अन्य स्थानों पर इन्हें इंस्टॉल कर दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर अधिकारियों को डोमेस्टिक एयरपोर्ट के प्रांगण में खाली पडे स्थान की सही तरीके से लैवलिंग व सफाई व्यवस्था करवाने के भी निर्देश दिए ताकि यहां की सुंदरता बढ़ सके।
डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बनने से लोगों को काफी फायदा होगा – विज
एयरपोर्ट पर स्टाफ को उनकी स्वेच्छा से डैप्यूट करवाया जाएगा – विज
विज ने यह भी बताया कि पिछले दिनों वह केन्द्रीय उड्डयन मंत्री से दिल्ली में मिले थे और उनसे बातचीत हुई है तथा उसके बाद से डोमेस्टिक एयरपोर्ट के कार्यों में तेजी भी आई है। उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से पहले केंद्र की पुलिस को तैनात किया जाना था लेकिन उन्होंने उड्डयन मंत्री से इस विषय में बातचीत की है और अब यहां पर हरियाणा पुलिस की ही तैनाती होगी। इस संबंध में पुलिस कर्मचारियों को जो प्रशिक्षण दिया जाना है, उसकी ट्रेनिंग दी जा चुकी है। सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर सारे पुख्ता इंतजाम होंगे। उन्होंने बताया कि यहां पर स्टाफ को उनकी स्वेच्छा से डैप्यूट करवाया जाएगा।
इंडियन एयरलाइंस व इंडिको जैसी एयरलाइन को भी शामिल किया जाए – विज
ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर यह भी बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा यहां से जो फ्लाइट चलेगी इसके लिए एयरलाइन से समझौता हुआ है, जिसमें अम्बाला और हिसार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उड्डयन मंत्री से मिलकर आग्रह किया गया है कि यहां पर इंडियन एयरलाइंस व इंडिको जैसी एयरलाइन को भी शामिल किया जाए। निसंदेह इन दोनों एयरलाइन के आने से यहां से अन्य राज्यों के लिए भी फ्लाइट मिल सकेगी। उन्होने यह भी बताया कि इस डोमैस्टिक एयरपोर्ट पर बडे से बडा जहाज उतर सकेगा और किसी भी मौसम में यहां से उड़ सकेगा।