चंडीगढ़, 9 नवम्बर। Haryana के तेज तर्रार Minister Anil Vij अंबाला सिविल हॉस्पिटल की बन रही building में देरी को लेकर एजेंसी को फटकार लगा दी है।
विज आज Ambala Civil Hospital की इस साइट को चैक करने पहुंचे थे।
यहां दरअसल 100 Bed Hospital बन रहा है।
विज को Site पर कम labour नजर आई। यह काम भी ढीले (slow work) तरीके से चल रहा था।
यह देख Anil Vij गुस्से में आ गए और उन्होंने construction agency को फटकार लगा दी।
इस दौरान उनके साथ PMO राकेश सहल व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि अंबाला कैंट मंत्री Anil Vij का निर्वाचन क्षेत्र भी है।
Anil Vij ने PMO की लगाई ड्यूटी
नाराज विज ने मौके पर ही निर्माण एजेंसी के स्टाफ को फटकार लगाते हुए हिदायतें दे दीं।
उन्होंने मौके पर मौजूद PMO राकेश सहल को आदेश दिए कि वे रोजाना काम को चैक करें।
उन्होंने कहा कि जो काम में ढिलाई करता पाया जाए, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
Anil Vij ने यह भी कहा कि वे यह भी चैक करें कि रोजाना यहां कितनी लेबर लगाई जा रही है।
इस तरह अब पीएमओ को रोजाना की रिपोर्ट मंत्री अनिल विज को देनी होगी।
अंबाला सिविल अस्पताल में में यह होंगी सुविधाएं
यह अस्पताल 77.44 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है।
सिविल अस्पताल परिसर में 100 बैड की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है।
इसके लिए यहां नई बिल्डिंग बन रही है।
अम्बाला कैंट में 100 बेड क्षमता वाली बिल्डिंग में विभिन्न सुविधाएं होंगी।
इसमें basement के 2 floor में से एक फ्लोर में 44 तो दूसरे फ्लोर में 46 कार पार्क करने की सुविधा होगी।
ग्राउंड फ्लोर में registration center , रिसेप्शन व अन्य सुविधाएं होगी।
फर्स्ट फ्लोर में Gyane ward , labor room व अन्य सुविधा होगी।
सेकेंड फ्लोर में बाल चिकित्सक व अन्य रोगों का इलाज होगा।
थर्ड फ्लोर में private ward व जनरल वार्ड होंगे और चौथा फ्लोर में वार्ड व Operation theatre होगा।