चंडीगढ़, 21 मई। हरियाणा के तेज तर्रार मंत्री अनिल विज ने कोरोनाकाल के दौरान private hospital की गड़बड़ियों का नोटिस लेते हुए सख्त कदम उठाने शुरु कर दिए हैं।
(Haryana’s smart minister Anil Vij has started taking strict steps, taking notice of the disturbances of the private hospital during the Corona period.)
उन्होंने पंचकूला के प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल, पारस अस्पताल द्वारा मरीजों से ओवर चार्जिंग करने के आरोपों की दोबारा से जांच करवाने के लिए हाईलेवल कमेटी गठित करने के आदेश दे दिए हैं।
http://http://https://youtu.be/wxzs3tUF4Jo
उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री अनिल विज को कुछ दिन पहले विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने एक शिकायत भिजवाई थी जिसमें उक्त अस्पताल पर 3 मरीजों का आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया गया था।
इन आरोपों की जांच के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया, जिसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी।
इस जांच रिपोर्ट में अस्पताल के स्तर पर ऐसी कुछ अनियमितताएं सामने आई हैं ।
विज ने अब दोबारा जांच के लिए मेडिकल एजूकेशन व रिसर्च विभाग के महानिदेशक डॉ. शालीन, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. वीके बंसल तथा लेखा विभाग के एक सीनियर एकाउंट अधिकारी को कमेटी में शामिल करने के निर्देश दिए हैं।
यह समिति सभी तथ्यों की गंभीरता से जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी।