चंडीगढ़। हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर Rahul Gandhi पर जोरदार पलटवार करते हुए नसीहत दी है कि बीजेपी में कौन क्या बोल रहा है, इससे राहुल को क्या लेना, उन्हें अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए।
विज Rahul Gandhiराहुल गांधी द्वारा दिए गए हालिया बयान पर बोल रहे थे।
उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान पर तीखे तेवर अपनाए जिसमें राहुल गांधी द्वारा ये ब्यान देने पर कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बनाने के लिए बीजेपी का कोई भी मंत्री कुछ भी बोल सकता है।
Rahul Gandhi अपनी पार्टी संभाले – विज
विज ने राजस्थान में कूड़ेदानों में मिली वैक्सीन को लेकर भी राहुल गांधी और राज्य की कांग्रेस सरकार पर हल्ला बोला।
उन्होंने कहा कि इन लोगों पर अपराधिक मुकदमे दर्ज होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है
हर रोज Rahul Gandhi टीके को लेकर केंद्र सरकार को कोसते हुए थकते नहीं हैं
लेकिन, अब राहुल गांधी जवाब दें कि जिस एक-एक टीके के लिए लोग तरस रहे हैं और इन्होंने टीके को कूड़े में डाल रखा है।
आंदोलन को तेज करने के लिए 6 जून को हजारों किसान अंबाला से दिल्ली रवाना होने के लेकर हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा कि भारत प्रजातांत्रिक देश है।
यहां हर विचारधारा के लोगों को आंदोलन करने का अधिकार है लेकिन, कानून को कभी हाथ मे न लें।
हरियाणा में होम आइसोलेट मरीजों को बाँटी जा रही किट्स की कीमत को लेकर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा द्वारा सवाल खड़ा करते हुए ये आरोप लगाने पर कि जिस किट को सरकार 5000 में दे रही है वो किट लगभग 800 रुपये की है।
इस सवाल के जवाब में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार ने कोई किट खरीदी नहीं, बल्कि किट का सैंपल जिला उपायुक्तों को दिया है और अगर किसी ने कोई गड़बड़ की होगी तो जांच करवाई जाएगी।