पटियाला, 24 नवंबर। पंजाबी के CM Charanjeet Singh Channi ने Punjabi University को करोड़ों रुपए की grant announce किया है।
उल्लेखनीय है कि यह यूनिवर्सिटी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृह क्षेत्र Patiala में है।
इस तरह सीएम चन्नी आज कैप्टन अमरिंदर सिंह के इलाके के दौरे पर थे।
इस दौरान उन्होंने Punjabi University के लिए खजाने का मुंह खोलने का वायदा कर दिया।
उन्होंने सूबे के शिक्षा ढांचे को सुधारने के लिए ‘‘पंजाब शिक्षा माडल’’ लागू करने की घोषणा भी की।
सीएम ने कहा कि यह इसलिए किया जा रहा है ताकि शिक्षा ढांचे को आम लोगों की पहुंच तक लाया जा सके।
उन्होंने कहा कि इस माडल के जरिए सभी सरकारी शिक्षा अदारों को वित्तीय संकट में निकालने पर काम किया जाएगा।
पंजाब सरकार चुकाएगी Punjabi University का 150 करोड़ रुपए का कर्ज
पंजाबी यूनिवर्सिटी की वार्षिक ग्रांट 114 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 240 करोड़ रुपए करने का ऐलान भी सीएम ने किया।
चन्नी ने कहा कि पहले पंजाब सरकार की तरफ से Punjabi University को 9.50 करोड़ रुपए महीना ग्रांट दी जाती थी।
अब इसे बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए महीना कर दिया गया है।
उन्होंने यूनिवर्सिटी द्वारा पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे कदमों की सराहना भी की।
सीएम ने कहा कि पुरानी सरकारों और खासकर मुख्यमंत्रियों ने Punjabi University की सुध नहीं ली थी।
इसके चलते पंजाबी मातृभाषा की अग्रणी यूनिवर्सिटी वित्तीय संकट में बुरी तरह फंस गई थी।
चन्नी ने कहा कि उन्होंने तकनीकी शिक्षा मंत्री होते हुए यूनिवर्सिटी को वित्तीय संकट में से निकालने पर जोर लगाया था।
परन्तु उस वक्त मुख्यमंत्री ने इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
अब जब वह मुख्यमंत्री बने हैं तो इस दिशा में तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं।
राज्य में अब प्राइवेट व सरकारी शिक्षा को आम लोगों की पहुंच तक लाने के लिए क्रांतिकारी कदम उठ रहे हैं।

