चंडीगढ़, 29 नवंबर। Punjab CM Charanjeet Singh Channi ने education department में master cadre व अलग-अलग cadre से vacant 10,880 posts की recruitment को मंजूरी (approval) दे दी है।
उन्होंने यह फैसला विभिन्न विभागों की high level meeting में लिया।
इस तरह चुनावी मोड में आई चन्नी सरकार ने एक और लोकलुभावन फैसला ले लिया है।
सीएम ने मीटिंग में कहा कि master cadre मंजूरी से एजूकेशन डिपार्टमेंट की वर्किंग में सुधार आएगा।
सीएम ने primary schools में 2000 Physical education teachers भी recruit करने के निर्देश दिए।
उन्होंने हर गांव में कलस्टर बनाने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि इस कदम से प्राइमरी, मिडल व हाई स्कूल वाला गांव ही एक physical education trainers की सेवाएं ले सकेगा।
सीएम ने डिपार्टमेंट को इस पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए।
master cadre समेत अन्य मुद्दों पर यह लिए फैसले
एक और अहम फ़ैसले में सीएम ने health department में करीब 3400 अलग -अलग पदों की भर्ती को मंजूरी दे दी।
सीएम ने आयुषमान भारत स्कीम में आंगनवाड़ी /आशा वर्करों और अन्य को शामिल करने पर भी सहमति दी।
सीएम ने जल्द ही Kapurthala व होशियारपुर में medical collage का foundation रखने की घोषणा की।
इसके साथ ही संगरूर में 100 प्रतिशत सरकारी फंडिंग से नया मेडिकल कॉलेज खोलने का भी खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि इस कदम से स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
अलग-अलग यूनियनों के मुद्दों पर गया चन्नी का ध्यान
सीएम ने अलग-अलग यूनियनों के मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया।
उन्होंने कहा कि वित्त विभाग तमाम मुद्दों पर मंथन करे।
रमसा के अधीन भर्ती करीब 1000 headmasters और teachers की पुरानी demands को भी सीएम ने approve किया।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए गंभीर है।
प्रदेश सरकार राज्य में बुनियादी ढांचे की खामियों को दूर करने में जुटी है।
इस मौके पर डिप्टी सीएम ओपी सोनी और वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल भी मौजद थे।
मेडिकल एजूकेशन विभाग के मंत्री डा. राज कुमार वेरका, शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने भी समारोह में हिस्सा लिया।