चंडीगढ़, 17 नवंबर। पंजाब की मुख्य विपक्षी आम आदमी पार्टी ने सीएम व वित्त मंत्री से कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह Sidhu के सवालों का जवाब देने की मांग की है।
विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने सरकार की घोषणाओं को चुनावी स्टंट करार देते हुए यह मांग उठाई।
उन्होंने चुनौती दी कि सरकार कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह Sidhu के सवालों के खुले मंच पर जवाब दें।
चीमा ने कहा कि सरकार कोई जनहित की घोषणा करती है तो ‘आप’ स्वागत करती है,
लेकिन, Sidhu सरकारी घोषणाओं को जुमले करार दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इससे जनता सोच में पड़ जाती है कि सच्चाई क्या है।
उन्होंने कहा कि आज भी शक है कि CM चन्नी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरह केवल घोषणाएं ही कर रहे हैं।
चीमा ने कहा कि इन सभी घोषणाओं की स्क्रिप्ट प्रशांत किशोर के स्टाइल में लिखी गई है।
उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह ने भी बेअदबी मामले समेत कई घोषणाएं की थीं।
कांग्रेस सत्ता में आई तो अपने सभी वादे भूल गई।
Sidhu उन्हीं मुद्दों का समर्थन करते हैं जिन्हें आप 5 साल से उठा रही है – चीमा
चीमा ने कहा कि आप पिछले 5 साल से जो मुद्दे उठा रहे हैं, उनका सिद्धू समर्थन करते हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता सब समझती है।
चीमा ने कहा कि सबसे बड़ी दोगली भूमिका मनप्रीत सिंह बादल निभा रहे हैं।
पहले वे कैप्टन के वित्त मंत्री थे और अब चरणजीत सिंह चन्नी के मंत्री हैं।
इससे भी पहले वे प्रकाश सिंह बादल के भी वित्त मंत्री होते थे।
चीमा ने कहा कि मनप्रीत बादल करीब 13 साल से वित्त मंत्री बनते आ रहे हैं।
लेकिन, आजतक भी उन्होंने यह नहीं कहा कि पंजाब का खजाना भरा हुआ है।
उन्होंने कहा कि सीएम और वित्त मंत्री खुले मंच पर बताए कि खजाने की हालत क्या है?
क्योंकि एक ओर Sidhu खजाना खाली होने की दुहाई दे रहे हैं तो दूसरी ओर सीएण रोज नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जुमलेबाजी की बजाए अपने चुनावी वायदे पूरे करे।