चंडीगढ़ 30 अक्टूबर। good seed की मदद से किसान की इनकम बढ़ाने का हुआ बंदोबस्त हरियाणा सरकार ने कर लिया है।
इसके लिए आज विशेष रूप से Uttam Seed Portal लॉन्च कर दिया गया।
हरियाणा के सीएम मनोहरलाल ने इसे लॉन्च करते हुए बड़ी उपलब्धि करार दिया।
उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के लाखों किसानों को फायदा होगा।
सीएम ने इसके लिए किसानों को बधाई दी।
good seed का इस तरह होगा बंदोबस्त
इस पोर्टल से सरकारी एजेंसियां व प्राईवेट बीज उत्पादक भी जुड़ेंगे।
सीएम के अनुसार यहां से किसानों को good seed मिलेगा।
इससे कृषि प्रधान राज्य हरियाणा के किसान की पैदावार में इजाफा होगा।
इस कदम से किसानों को इनकम भी बढ़ेगी।
सीएम ने कहा कि यह किसानों की इनकम जबल करने में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
हरियाणा में करीब 35 लाख गेंहू व अन्य फसलें प्रमाणित बीज से होती हैं तैयार
हरियाणा में करीब 30-35 लाख क्विंटल गेहूं व अन्य फसलें प्रमाणित बीज तैयार होती हैं।
इसको लेकर पिछले कई दशकों से किसान अच्छी क्वालिटी के certified seed (प्रमाणित बीजों) की मांग कर रहे थे।
इसी लिए पोर्टल तैयार किया गया है ताकि किसानों को अच्छी क्वालिटी का बीज ( good seed) मिल सके।
इस अवसर पर कृषि विभाग की एसीएस डॉ. सुमिता मिश्रा भी मौजूद थीं।
सीएम के प्रधान सचिव उमाशंकर, कृषि विभाग के डीजी डॉ. हरदीप सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे।