केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद के लिए सिख सरदार और पंजाबी उम्मीदवार ही पार्टी की तरफ से सेवा के लिए दिया जाएगा
अमृतसर, 21 जून। विधानसभा चुनाव की तरफ बढ़ रहे पंजाब को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव चला है। केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद के लिए सिख सरदार और पंजाबी उम्मीदवार ही पार्टी की तरफ से सेवा के लिए दिया जाएगा
उन्होंने पंजाब की सिसायत में गर्माहट भरे हुए श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले की जांच रिपोर्ट तैयार करने वाले सीनियर पुलिस अफसर कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी में शामिल कर लिया।
सिंह ने रिपोर्ट रद्द होने के कारण हाल में आईजी की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम बढ़ाने के संकेत पिछले दिनों ही दे दिए थे। सोमवार को वे औपचारिक रूप से सियासत में उतर गए।
पार्टी के कन्वीनर व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रस्मी तौर पर कुंवर विजय प्रताप सिंह का ‘आप’ में स्वागत किया।
अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि 2022 में पंजाब में आप की सरकार बनने पर बेअदबी और गोलीकांड के साजिशकर्ता और दोषियों को सजा देकर पंजाब के लोगों को इंसाफ दिया जाएगा।
केजरीवाल ने कहा कि वह राजनीति करने नहीं आए, बल्कि पंजाब के लोगों को इंसाफ देने और लोगों की सेवा करने के लिए आए हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब का बच्चा-बच्चा कुंवर विजय प्रताप सिंह की इमानदारी और सेवा भावना को अच्छी तरह से जानता है, जिन्होंने मेहनत करके बेअदबी और गोलीकांड की जांच की और साजिशकर्ताओं का पता लगाया।
केजरीवाल ने कहा कि इस समय पंजाब बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है, सत्ताधारी अपनी अपनी कुर्सियां बचाने के लिए लड़ रहे हैं, परन्तु इनको पंजाब वासियों की कोई चिंता नहीं है।
उन्होंने अकाली दल और भाजपा पर टिप्पणी करते कहा कि एक पार्टी तो बेअदबी, गोलीकांड, भ्रष्टाचार और नशे के आरोपों में घिरी हुई है और दूसरी पार्टी के नेताओं को पंजाब के लोग मोहल्लों में भी घुसने नहीं देते।
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने 70 सालों में अकाली दल बादल, कांग्रेस और भाजपा को राज करने के मौके दिए हैं, परन्तु अब वह आम आदमी पार्टी को पंजाब की सेवा के लिए जरूर मौका देंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद के लिए सिख सरदार और पंजाबी उम्मीदवार ही पार्टी की तरफ से सेवा के लिए दिया जाएगा।
पंजाब के प्रधान और सांसद भगवंत मान ने कहा कि कुंवर विजय प्रताप सिंह ने बेअदबी मामले की ईमानदारी के साथ जांच की परन्तु, आपस में मिले सत्ताधारियों ने उच्च अदालत से जांच रिपोर्ट रद्द करवा दी।
पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि वह हर किसी के भले और पंजाब की खुशहाली के लिए एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं, जिससे पंजाब तरक्कियों के रास्ते पर चले।
उन्होंने कहा कि यदि पंजाब की धरती पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को इंसाफ नहीं मिल सका तो आम व्यक्ति के क्या हालत होंगे। उन्होंने कहा कि बेअदबी मामले की जांच करना मेरी ज़िंदगी का अहम केस था।