नई दिल्ली, 1 जून। हरियाणा सरकार ने Dubai में हुई Asian Boxing Championship से Medal लेकर लौटी भारतीय टीम में हरियाणा मूल के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया।
नई दिल्ली में इस मौके पर हरियाणा सरकार में OSD गजेंद्र फोगाट ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से Asian Boxing Championship से Medal लेकर लौटी भारतीय टीम खिलाड़ियों को बधाई संदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों की जीत को ऐतिहासिक बताया।
उन्होंने खिलाड़ियों को आने वाली अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भी medal के लिए पसीना बहाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि सभी Olympic टिकट प्राप्त खिलाड़ियों के खातों में पांच लाख रुपये पहले ही जमा करवा दिए हैं।
इसके अलावा ओलंपिक जाने पर उन्हें 10 लाख और भी देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए खेल विभाग को आदेश दिए जा चुके हैं ।
फौगाट ने बताया कि 2 Gold, 2 Silver व 5 Bronze जीतकर हरियाणा के बेटे-बेटियों ने विदेशी धरती पर अपने प्रदेश का परचम लहराया है।
उन्होंने प्रदेश सरकार की और से खिलाड़ियों के परिजनों उनके coach व खेल में उनके सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा एक खिलाड़ी जब अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में लगने पहुंचता है तो उसके मेडल के पीछे बहुत लोगों का हाथ होता है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री इस संवेदना को समझते हैं और इसलिए उन्होंने ओलंपिक Gold medal जीतने पर देश की सबसे बड़ी इनाम राशि 6 करोड की घोषणा की है। इससे खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है।
इस दौरान भारतीय दल के हरियाणवी खिलाड़ी पूजा वोहरा, संजीत सिंगरोहा, अमित पंघाल, अनुपमा कुंडू, साक्षी ढांढा, मोनिका रुड़की, विकास कृष्ण, जैस्मिन लंबोरिया व स्वीटी मौजूद थे।