नई दिल्ली, 8 जनवरी। देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनावों की घोषणा हो गई है।
यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव कार्यक्रम 7 चरणों में होंगे।
चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा की।
घोषणा के अनुसार यूपी में मतदान 7 चरणों में होगा जबकि मणिपुर में दो चरणों में मतदान होगा।
इसी तरह उत्तराखंड, गोवा व पंजाब में एक-एक चरण में मतदान होगा।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू
इस संबंध में अधिसूचना तत्काल जारी हो गई और इसके साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा जबकि सभी राज्यों में मतगणना 10 मार्च को होगी।
चुनाव के दौरान कोविड गाइडलाइन सख्ती से लागू की जाएगी।
यूपी में 403, पंजाब में 117, उत्तराखंड में 70, मणिपुर में 60 और गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।
यह चुनाव ठीक उस समय हो रहे हैं जब कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है।
इसके मद्देनजर आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों पर रोक लगा दी है।
इस अवधि तक नुक्कड़ सभाओ, साइकिल व मोटर साइकिल रैलियों पर रोक रहेगी।
फिलहाल केवल वर्चुअल रैलियों की इजाज़त होगी।
आयोग 15 जनवरी के बाद स्थितियों की समीक्षा करेगा और उसके बाद गाइडलाइंस जारी की जाएंगी।
इस बार महिला मतदाताओं की तादाद बढ़ी है।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मतदान के लिए तैयारियों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा का मतदान केंद्र कोविड के हिसाब से सुरक्षित हैं और चुनाव कर्मी भी वैक्सीनेटिड हैं।
उन्होंने इन राज्यों के मतदाताओं से मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।
इस बार कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 16 फीसदी बढ़ा दी गई है।
कुल दो लाख 15 हज़ार से ज़्यादा मतदान केन्द्र बनाये गए हैं।
इस दफा हर केन्द्र पर अधिकतम मतदाताओं की संख्या डेढ़ हजार से घटाकर 1200 कर दी गई है।
मतदान की अवधि इस बार एक घंटा बढ़ा दी गई है।