चंडीगढ़, 02 दिसंबर। पंजाब सरकार ने आज Government Colleges के लिए नए भर्ती किए गए Assistant Professors को appointment letters सौंप दिए।
appointment letters Punjab के Higher Education Minister Pargat Singh ने सौंपे।
उन्होंने appointment letters Librarians के पदों Posts पर नियुक्त हुए उम्मीदवारों को भी सौंपे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि Punjab Government (पंजाब सरकार) ने एक बड़ा वायदा (promice) पूरा कर दिया है।
ढाई दशकों बाद भरे गए Assistant Professors के पद
उल्लेखनीय है कि पंजाब के सरकारी कालेजों में ढाई दशकों बाद Assistant Professors के पद भरे जा रही हैं।
मंत्री परगट सिंह ने बताया कि यह राज्य में हायर एजूकेशन के क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण पल है।
1996 के बाद भाव 25 सालों के लंबे अरसे के बाद regular appointments की गई हैं।
बता दें कि मंत्री ने 19 अक्तूबर को सरकारी कालेजों में Teaching Cadre posts भरने का वादा किया था।
उन्होंने 1091 और लायब्रेरियनों (Librarians) के 67 पदों समेत 1158 पदों पर 45 दिनों के अंदर-अंदर भर्ती करने का भरोसा दिया था।
परगट सिंह ने 125 नए भर्ती Assistant Professors व लायब्रेरियनों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
उन्होंने कहा कि बाकी रहते सहायक प्रोफैसरों को भी जल्द ही नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।
परगट सिंह ने कहा, ‘मैं नव-नियुक्त अध्यापकों को शुभकामनाएं देता हूँ।
मैं उम्मीद करता हूँ कि वह पंजाब की उच्च शिक्षा को नयी बुलन्दियों पर लेकर जाएंगे।’
उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को रिकार्ड समय में पूरा करने के तंत्र को बधाई भी दी।
उन्होंने कहा कि यह पूरी भर्ती UGC के दिशा -निर्देशों के अनुसार की गई है।
(He said that this entire recruitment has been done as per the guidelines of UGC.)
इस मौके पर सचिव उच्च शिक्षा कृष्ण कुमार भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में (DPI) डीपीआई (collages) उपकार सिंह ने भी हिस्सा लिया।
जबकि डीपीआई (Secondary Education) सुखजीत पाल सिंह व Asst. Director उच्च शिक्षा डा. गुरदर्शन सिंह बराड़ मौजूद रहे।