चंडीगढ़, 27 मई। हरियाणा में Black Fungus के मरीजों के इलाज के लिए प्रदेश के सभी सरकारी Medical Collages में beds की संख्या 20-20 से बढ़ाकर 75-75 की जा रही है।
(For the treatment of Black Fungus patients in Haryana, the number of beds is being increased from 20-20 to 75-75 in all government medical colleges of the state.)
यह जानकारी प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री अनिल विज ने विभाग की बैठक में Corona तथा Black Fungus पर समीक्षा करते हुए दी।
मेडिकल कॉलेजों में Black Fungus ke कुल 522 मरीज
इन मरीजों को आवश्यकतानुसार दवाइयां बिना किसी देरी के उपलब्ध करवाई जाएं।
इस बीमारी के इलाज में प्रयोग किए जाने वाले टीकों तथा दवाइयां के स्टॉक में भी कमी न रहे।
मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी 8 स्थानों पर लगाए जा रहे PSA ऑक्सीजन प्लांट चलाने व प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों तथा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए।
उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में कमी आ रही है परन्तु इसमें अभी किसी प्रकार की ढिलाई न की जाए।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान विभाग के एसीएस आलोक निगम, स्वास्थ्य विभाग एसीएस राजीव अरोड़ा, हरियाणा मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन के एमडी डॉ. साकेत कुमार, चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान विभाग के निदेशक डॉ. शालीन, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वीना सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।