चंडीगढ़, 24 अगस्त। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कलाकारों व सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ी हस्तियों का आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय एकता व राष्ट्र में सामाजिक समानता को सुदृढ़ करने दिशा में महत्ती भूमिका अदा कर सकते हैं।
राज्यपाल दत्तात्रेय ने तेलंगाना राज्य के ‘भाषा एवं संस्कृति विभाग’ और ‘शिखाराम आर्ट थियेटर्स, हैदराबाद” द्वारा नई दिल्ली में तेलंगाना भवन में 75 वें भारतीय स्वतंत्रता उत्सव ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में आयोजित ‘ स्वतंत्र भारथी-नाट्या हारथी’ कार्यक्रम को संबोधित किया।
‘शिखाराम आर्ट थियेटर्स,हैदराबाद” द्वारा राज्यपाल को ‘प्राइड आफ इंडिया'( Pride of India) सम्मान से सम्मानित भी किया गया।
दत्तात्रेय ने अपने संबोधन में कहा सामाजिक समानता के विस्तार की दिशा में सांस्कृतिक गतिविधियों का योगदान एक महत्वपूर्ण परिवर्तनकारी कारक साबित हो सकता है। इस दिशा में सांस्कृतिक संगठनों व कलाकारों को अपनी महत्ती भूमिका सुनिश्चित करनी होगी।
राज्यपाल ने कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ हमें स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों की याद दिलाता है। स्वतंत्रता के 75 वर्षों के दौरान राष्ट्र ने अनेक विकट परिस्थितियों का सामना किया है। परंतु हमारे लिए यह सदैव अनुकरणीय रहेगा कि विकट परिस्थितियों में भी हम सभी सदैव साथ खडे रहे हैं।