चंडीगढ़, 8 दिसंबर। पंजाब सरकार Immigration Consultants and ILATS Centers के (regulating framework) तैयार करने के लिए जल्द एसओपी (SOP) लाएगी।
यह काम विदेशों के इमीग्रेशन विभागों (Immigration departments) के सहयोग से किया जाएगा।
(This work will be done in collaboration with the immigration departments of foreign countries.)
यह फैसला डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा व रोजगार सृजन मंत्री राणा गुरजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में लिया गया।
मीटिंग रोजगार सृजन, स्किल डेवलपमेंट व ट्रेनिंग विभाग और गृह मामले विभाग ने मिलकर की।
Immigration Consultants के मुद्दों पर चर्चा
मीटिंग में मंत्रियों ने Immigration Consultants को विनियमित (रैगूलेट) करने के मुद्दे पर चर्चा की।
फर्ज़ी शादियों को रोकने व बायोमैट्रिक अप्वाइंटमैंट लेने में चल रही धांधली रोकने को SOP बनाने पर जोर दिया।
साथ ही ILATS tests के लिए IDP Education Limited के साथ तालमेल कर नीति तैयार की जाएगी।
Sukhjinder Singh Randhawa ने कहा कि युवा विदेश जा रहे हैं।
Randhawa ने कहा कि सरकार उन्हें कानूनी ढांचा मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।
जिससे युवा धोखे से पैसे ठगने वाले Immigration Consultants के शिकार होने से बच सकें।
उन्होंने कहा कि युवाओं की ट्रैवल एजेंटों के हाथों हो रही लूट को रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।