अमृतसर, 8 मई। नशा विरोधी मुहिम ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ के तहत पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने विदेश-आधारित तस्कर जस्सा द्वारा चलाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय नार्काे-तस्करी मॉड्यूल के भारत-आधारित दो गुर्गों को गिरफ्तार करके इस नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।
यह जानकारी देते हुए डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 10 किलो हेरोइन और 1 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अमृतसर के मजीठा रोड स्थित इंद्रा कालोनी के निवासी गुरपिंदर सिंह और अमृतसर के चक्क मिश्री खान के निवासी साजन के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनका काला हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (पीबी-02-ईएम-2025), जिसका उपयोग वे नशों की तस्करी के लिए कर रहे थे, भी जब्त कर लिया है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि विदेश-आधारित आरोपी जस्सा नशों और हथियारों का तस्कर है, जो पुलिस को थाना एसएसओसी अमृतसर में दर्ज एनडीपीएस एक्ट और असला एक्ट के तहत कई केसों में वांछित है।
गौरतलब है कि सीआई अमृतसर द्वारा पिछले दस दिनों में बेनकाब किया गया यह तीसरा मॉड्यूल है, जिसे विदेश आधारित तस्कर जस्सा द्वारा चलाया जा रहा था। इससे पहले उक्त तस्कर जस्सा के गुर्गे अभिषेक को सात पिस्तौलों और 1.5 लाख रुपये सहित गिरफ्तार किया गया था और इसके कुछ दिन बाद पुलिस टीमों ने जस्सा के फरार साथी जोधबीर सिंह उर्फ जोधा के ठिकाने से 5 किलो हेरोइन बरामद की थी।
डीजीपी ने कार्रवाई के विवरण साझा करते हुए बताया कि पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी कि आरोपी गुरपिंदर और साजन अमृतसर के ऐस्कार्ट अस्पताल के पास बाईपास वाले इलाके में किसी दूसरे पक्ष को हेरोइन की बड़ी खेप पहुंचाने जा रहे हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए सीआई अमृतसर की पुलिस टीमों ने प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में ऑपरेशन चलाया और दोनों आरोपियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे अपने मोटरसाइकिल पर खेप की डिलीवरी करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों की तलाशी के दौरान पुलिस को उनसे 10 किलो हेरोइन और 1 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई।
उन्होंने कहा कि प्रांरभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी अपने विदेश-आधारित संचालक जस्सा के निर्देशों पर नशों की खेप पहुंचाने जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस केस में अगले-पीछले संबंधों का पता लगाने के लिए आगामी जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों व बरामदगियों की संभावना है।
इस संबंध में थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में एनडीपीएस कानून की धाराओं 21, 25, 27-ए और 29 के तहत एफआईआर नंबर 30 दिनांक 08.05.2025 दर्ज की गई है।