चंडीगढ़, 5 जून। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार promises करके मुकरने वाली सरकार बनकर रह गई है।
(Haryana State Congress President, Kumari Selja said that the present government of the state has become a government which has reneged on making promises.)
इनके पास सरकार चलाने का अनुभव नहीं था और वायदों के दम पर सरकार बनाकर अब सभी वायदे भुला चुकी है।
उन्होंने जोड़ा कि नीति आयोग के आंकड़ों से सरकार के खोखले दावों की सच्चाई जगजाहिर हो गई है।
सैलजा ने कहा कि प्रदेश में जब सरकार बनी तो ये बहुत से promises लेकर जनता के सामने हाजिर हुई थी।
जिसमें मुख्य रूप से कई promises किए गए थे।
लेकिन, इन सभी मुद्दों पर गठबंधन सरकार पूरी तरह से फेल होकर रह गई है।
इस सिलसिले में उन्होंने नीति आयोग के आंकड़ों का जिक्र किया।
सरकार के promises पर सेलजा ने ये दिखाया आइना
सैलजा ने कहा कि गांवों में सभी को स्वच्छ पानी मुहैया नहीं कराया जा सका है।
क्राइम बढ़ गया है। इंडस्ट्री, इनोवेशन व इंफ्रास्ट्रक्चर में भी प्रदेश नीचे खिसक गया है।
बेरोजगारी बढऩे से आर्थिक वृद्धि कमजोर पड़ी है। शिक्षा का स्तर भी गिर गया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में रोजगार घट गया है।
यह वर्ष 2019 में जहां 19.5 % था, वह वर्ष 2020 में 17.60 % रह गया है।
प्रदेश में बेरोजगारी दर वर्ष 2019 के मुकाबले बढ़ गई है।
आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 में जहां बेरोजगारी की दर 8.4 % थी, वहीं 2020 में यह 9.81 % हो गई है।
बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने में सरकार विफल रही है और प्रदेश में बच्चों का ड्रापआऊट बढ़ गया है
12.16 प्रतिशत से बढ़कर 14.39 % हो गया है।
नए स्कूल बनाने की बजाए सरकार पुराने स्कूलों को बंद करने पर तुली है।
स्कूलों में अध्यापकों की कमी साफ देखी जा सकती है।