लखनऊ, 2 जून। जहाँ आज पूरा देश कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी का शिकार है ऐसे में Vietnam के बौद्ध भिक्षु जिएक लाम जी गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।

लखनऊ के सरोजनी नगर में ग्राम मवई पडि़याना में 70 लोगों तथा ग्राम भदोही में 90 लोगों को ₹500 की धनराशि एवं ₹500 की खाद्य सामग्री वितरित करवाई है।
उल्लेखनीय है कि लाम जी ने उत्तर प्रदेश के बौद्ध विहारों में रहने वाले 39 बौद्ध भिक्षुओं को भी आर्थिक मदद पहुंचाई है।
गांव के लोगों ने Vietnam के बौद्ध भिक्षु लाम जी को बहुत-बहुत धन्यवाद कहां है एवं दीर्घायु होने का आशीर्वाद भी दिया है।

वहीं बौद्ध भिक्षुओं ने कहा है कि भिक्षु लाम जी द्वारा किए जा रहे इस पुनीत पुण्य कार्य से भिक्षु संघ का समाज में सम्मान बढ़ा है
और सभी भिक्षुओं ने भिक्षु लाम जी को दीर्घायु होने एवं स्वस्थ रहने की मंगल कामना की है।