Ring Road approved for Ambala cantt

भिवानी जिले को मिलेगी ट्रैफिक जाम से निजात

चंडीगढ़, 18 जून। एनएचएआई से भिवानी में बाईपास व फोरलेन के लिए पैसा मंजूर हो गया है। इस काम के लिए कुल 400 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं।

यह जानकारी हरियाणा के कृषि व किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने दी। उन्होंने कहा कि बाईपास व फोरलेन का काम जल्द शुरु होगा। इससे लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।

उन्होंने इन परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है।

उन्होंने बताया कि एनएच-709 पर गांव ढिगावा में बाईपास बनेगा। इसके लिए 40 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। यह बाईपास करीब साढ़े तीन किमी लंबा है। इससे ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। 

मंत्री के अनुसार यह रोड लोहारू से पिलानी व बाढड़ा से ढिगावा-बहल तथा राजगढ़ राजस्थान को जाता है। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट के लिए जमीन एक्वायर करने का काम जल्द शुरु होगा। 

कृषि मंत्री ने बताया कि गांव लोहानी के अंदर से लोहारू जाने वाले एनएच-709 मेन रोड को भी फोरलेन किया जाएगाष इसके लिए 8 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। 

गांव जुई में भी एनएच-709 करीब ढ़ाई किमी लंबी रोड को फोरलेन किया जाएगा। इसपर करीब 10 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

दलाल ने बताया कि लोहारू में चौधरी बंसीलाल राजकीय यूनिवर्सिटी दादरी मोड़ से न्यू बस स्टैंड आरओबी तक कारपेटिंग व सौंदर्यकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। 

इसी प्रकार से लोहारू में रेलवे लाईन पर आरओबी बनाने का काम भी शुरु होगा। इसपर लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत आएगी।  

जेपी दलाल ने बताया कि भिवानी शहरवासियों को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलेगी। इसके लिए न्यू सरकुलर रोड बनाने का काम शुरू होगा। 

इसके अलावा रोहतक रोड़ से हांसी रोड़ पर तिगड़ाना मोड़ तक के रिंग रोड़ के लिए 150 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। यह रिंग रोड करीब 13 किमी लंबा है। रिंग रोड को तिगड़ाना मोड़ से लोहारू रोड़ एनएच-709 में मिलाया जाएगा।

By admin