चंडीगढ़, 6 जनवरी। कैथल के Cheeka City से पटियाला रोड तक बाईपास बनेगा। इसके लिए 60.66 एकड़ जमीन खरीदने की मंजूरी सरकार ने दे दी है।
(Bypass will be built from Cheeka City of Kaithal to Patiala Road.)
(For this, the government has given the approval to buy 60.66 acres of land.)
यह फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हाई पावर लैंड परचेज कमेटी (एचपीएलपीसी) की बैठक में लिया गया।
लिए गए फैसले के अनुसार इस संबंध में जमीन के मालिकों की सहमति से जमीन खरीदी जाएगी।
जमीन की खरीद ई-भूमि पोर्टल के जरिए होगी। इसपर लागत लगभग 28.51 करोड़ रुपये आएगी।
Cheeka City से पटियाला रोड तक बाईबास बनने से आसपास के लोगों को होगा फायदा
सीएम ने जिला उपायुक्तों को बैठक में जमीन खरीदने की परियोजना में तेजी लाने के निर्देश दिए।
(CM instructed the District Deputy Commissioners to expedite the land purchase project in the meeting.)
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित परियोजनाओं पर तेजी से काम किया जाए।
(He said that the proposed projects should be worked on expeditiously.)
बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और राजस्व व आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री अनूप धानक भी मौजूद थे।
इसके अलावा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी जमीन देने पर सहमति जताने वाले भू-मालिकों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
सीएम ने कहा कि बाईपास (bypass) के बनने से Cheeka City के साथ- साथ आसपास के गांवों को भी काफी फायदा होगा।
इससे जिले के समग्र विकास के साथ-साथ रोजगार, व्यवसाय जैसे कई अन्य अवसरों के द्वार भी खुलेंगे।
बैठक में फतेहाबाद के टोहाना में बस स्टैंड (bus stand) बनाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।
सीएम ने इसपर उपायुक्त को निर्देश दिए कि भू- मालिकों से वार्ता कर जल्द परियोजना को अंतिम रूप दें।
बैठक में मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी भी मौजूद थे।