लोगों की अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा – डा. बलजीत कौर
चंडीगढ़, 7 जून:
पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा.बलजीत कौर ने -सरकार तुहाडे द्वार- कार्यक्रम अधीन मलोट शहर के वार्ड नंबर 2 के लोगों की समस्याओं का जायजा लिया। इस मौके पर मलोट निवासियों ने मंत्री को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। मंत्री ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया। इसके अधिकतर विभाग के अधिकारियों को शेष समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करके तुरंत कार्रवाई करने को कहा।
इस संबंध में और जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा मलोट शहर को विकसित करने के प्रयास किए जा रहे है। जिस अधीन लोगों को साफ पीने वाला पानी, सीवरेज व्यवस्था व स्वच्छ पर्यावरण जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। मंत्री ने मलोट शहर के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि शहर में बारिश के पानी की निकासी के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है, जिससे बरसात में लोगों के घरों में पानी ना जाये।
शहर में पीने वाले पानी की समस्या संबंधी मंत्री ने कहा कि मलोट शहर के वार्ड नं. 2 में पानी और सीवरेज की काफ़ी समस्या बनी हुई है जो गत् समय से शहर वासियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है और पंजाब सरकार इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने मलोट के लोगों को समय रहते समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।