सिरसा, 25 अक्तूबर। ऐलनाबाद उपचुनाव में चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है।
तमाम दलों ने ऐलनाबाद सीट को जीतने के लिए ताकत झोंक दी है।
इस सीट पर अभय चौटाला द्वारा इस्तीफा देने से उपचुनाव करवाया जा रहा है।
इनेलो, कांग्रेस तथा सत्तारूढ़ बीजेपी-जेजेपी के नेताओं की फौज इन दिनों ऐलनाबाद में सक्रिय है।
इन दलों के दिग्गज नेता इलाके के गांव-गांव जाकर जन समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं।
सोमवार को कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा दो दर्जन विधायक लेकर इलाके में चुनाव प्रचार किया।
इस दौरान हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर हमले कर उसे सिद्धांतहीन करार दिया।
हुड्डा ने सवाल उठाया कि अभय चौटाला ने जब इस्तीफा दे दिया तो वे फिर चुनाव क्यों लड़ रहे?
उन्होंने अभय पर तंज कसा कि क्या तीनों काले क़ानून सरकार ने वापस ले लिए?
हुड्डा ने सवाल किया कि जब डीजल के रेट डबल व धान का आधा कर दिया गया हो तो किसान की आमदनी दोगुनी कैसे होगी।
उन्होंने कांग्रेसी उम्मीदवार पवन बेनीवाल के लिए वोट मांगते हुए उन्हें विजयी बनाने की अपील की।
कांग्रेसी सांसद ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को सिद्धांतहीन, नापाक गठबंधन बताया।
ऐलनाबाद – इनेलो डूबता जहाज, भाजपा का विकल्प केवल कांग्रेस
दूसरी तरफ हरियाणा कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने इनेलो को डूबता जहाज करार दिया है।
उन्होंने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए कहा कि गठबंधन सरकार के प्रति लोगों में भारी नाराजगी है।
सैलजा ने दावा किया कि मतदाताओं का रुझान तेजी से कांग्रेस उम्मीदवार की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने ये भी दावा किया कि इस सीट को कांग्रेस बड़े अंतर से जीतेगी।
गढ़ को बचाने में इनेलो ने तेज किया अभियान
चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है तो इनेलो ने अपने गढ़ को बचाने के लिए सक्रियता बढ़ा दी है।
इस कड़ी में इनेलो ने आज कुम्हार समाज व अग्रवाल समाज से समर्थन मिलने का दावा पेश कर दिया।
इस दौरान इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला व युवा इनेलो नेता अर्जुन चौटाला भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज किसी की बपौती नहीं है।
उन्होंने दावा किया कि अभय सिंह चौटाला ऐलनाबाद से रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे।
पार्टी उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला ने भी कहा कि अग्रवाल समाज ने उनका हमेशा साथ दिया है।
अभय सिंह चौटाला ने सोमवार को कई गांवों का दौरा भी किया।
अभय चौटाला ने दावा किया कि लोग इनेलो की कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
इससे भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों में होड़ लगी हुई है कि कौन अपनी जमानत बचाएगा?
उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद में बीजेपी-जेजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों का वहम निकल जाएगा।
चौटाला ने कहा कि आज हरियाणा की करीब 30 से ज्यादा खापों ने भी उन्हें पूरा समर्थन दिया है।