आप की सरकार बनने पर मैरिट तोडऩे वालों पर करेंगे सख्त कार्यवाही-आप
चंडीगढ़, 25 जून। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आम घरों के पढ़े-लिखे, होनहार और काबिल बेटे-बेटियां कैप्टन अमरिंदर सिंह के एजेंडे पर नहीं हैं, जो रोजगार (नौकरियों) के लिए वर्षों से भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। पिछली बादल सरकार की तरह कैप्टन सरकार को भी अपने विधायकों, मंत्रियों और नेताओं के बेटे-बेटियां ही काबिल दिखाई देते हैं, जबकि सत्ता ‘घर घर नौकरी’ के वायदे से संभाली थी।
शुक्रवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधन करते हुए हरपाल सिंह चीमा ने ऐलान किया कि 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर नियम कानून और मेरिट तोड़ कर कांग्रेसी विधायकों, मंत्रियों और अन्य नेताओं के बेटे व भतीजों को बांटी गई नौकरियों की जांच और सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इतना ही नहीं लोगों के टैक्सों से भरते सरकारी खजाने से वेतन के रूप में लूटा पैसा भी इन से ब्याज समेत वसूला जायेगा। इस मौके पार्टी के प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट भी मौजूद थे।
चीमा ने कहा कि एक तरफ देश दुनिया में पंजाब का नाम रौशन करने वाले मैडल विजेता पैरा ओलम्पिक खिलाडिय़ों को नौकरियों के साथ मान-सम्मान दिए जाने की बजाए लाठियों के साथ पीटा जा रहा है। क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपने मोती महल से पटियाला में रोजगार के लिए टावर पर बैठे होनहार योग्य नौजवान नजर नहीं आ रहे? क्या कैप्टन को संगरूर में महीनों से पक्के मोर्चे पर बैठे आम घरों के बेहद लायक और योग्य बेटे-बेटियां नजर नहीं आते? जो हर तीसरे दिन सरकार के अत्याचार का शिकार होते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के घर के समक्ष नौकरियों की मांग कर रहे पैरा ओलम्पिक खिलाडिय़ों और उनके संघर्ष में शामिल हुए ‘आप’ के विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर पर पुलिस ने लाठियों से पीटा और गिरफ़्तार कर थानों में बंद कर दिए गए।
चीमा ने आरोप लगाया कि बादलों की तरह कैप्टन ने भी माफिया राज और भाई भतीजावाद को ही उत्साहित किया, जिसकी अनगणित मिसालें हैं। इतना ही नहीं पंजाब की चेयरमेनियों, डायरैक्ट्रियों समेत एडवोकेट जनरल (ए.जी) दफ्तरों में भी कांग्रेसियों के अपने बेटे-बेटियों का ही कब्जा है। यही कारण है कि बिना मेरिट के लगे इन बेटे भतीजों के कारण पंजाब सभी अहम केस हारता आ रहा है।
चीमा ने मांग की है कि सरकार भाई भतीजावाद त्याग कर अपने चुनावी वायदे मुताबिक़ घर-घर नौकरी मुहैया करवाए। उन्होंने भरोसा दिया कि 2022 में आप की सरकार बनने के उपरांत मैरिट और पारदर्शिता के साथ बड़े स्तर पर रोजगार मुहैया करवाए जाएंगे।