चण्डीगढ़, 18 मई। पंजाब के नौजवानों को अलग-अलग क्षेत्रों में रोजग़ार और करियर के अवसरों के बारे में मार्गदर्शन और परामर्श देने के मद्देनजऱ पंजाब घर-घर रोजग़ार और करोबार मिशन, पंजाब कौशल विकास मिशन और रोजग़ार सृजन विभाग, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, पंजाब सरकार द्वारा एक अनूठी पहल ‘‘career talk’’ करवाया गया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस समारोह का दूसरा दौर ‘‘यूअर एटीट्यूड इज यूअर सकसैस’’ विषय पर करवाया गया, जिसको लाइफ कोच ऋतु सिंगल (टी.ई.डी. एक्स स्पीकर, लेखिका, साल 2011 की महिला उद्योगपति अवॉर्ड जैतून, मोटिवेशनल स्पीकर और उद्योगपति) द्वारा पेश किया गया।
यह समारोह बुद्धवार को पंजाब कौशल विकास मिशन सैक्टर-17 सी, चण्डीगढ़ में रोजग़ार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग के डायरैक्टर जनरल श्रीमती दीप्ति उप्पल और डी.ई.जी.एस.डी.टी. के अतिरिक्त मिशन डायरेक्टर, राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व अधीन सफलतापूर्वक किया गया। इस दौरान पंजाब के सभी जि़ला रोजग़ार और उद्यम ब्यूरोज़, पॉलीटेक्रिक संस्थानों और कॉलेजों से लगभग 3500 उम्मीदवारों ने सैशन में भाग लिया।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि समारोह का उद्देश्य विशेषज्ञ परामर्श और मदद से जीवन के प्रति सभ्य रवैया इख्तियार करके अपनी क्षमता बढ़ाने, अपने करियर में बड़ी ऊंचाइयां प्राप्त करने और रोजमर्रा के जीवन को बेहतर तरीके से जीने में, पंजाब के जवानों की मदद करना था। स्पीकर ने पी.जी.आर.के.ए.एम. के आधिकारिक फेसबुक पेज के ज़रिये लाइव स्ट्रीम के द्वारा नौजवानों को संबोधित किया। प्रवक्ता ने बताया कि कैसे सही रवैया न सिफऱ् जीवन के प्रति किसी के नज़रिए को प्रभावित करता है बल्कि सफलता को भी निर्धारित करता है। उन्होंने डर और पतन को दूर करने के लिए अपना सफलता मंत्र ‘‘हिम्मत करो, हिम्मत करो, और हिम्मत करो’’ भी साझा किया।