मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार, केंद्र सरकार ने एक पत्र के द्वारा राज्य सरकार को बताया है कि पीएसस गाइड लाइंस 2018 अनुसार रबी सीजन 2021-22 के लिए पंजाब से 4585 मीट्रिक टन मूंग ‘प्राइस स्पोर्ट स्कीम ’ (पी.ऐस.ऐस.) पर खरीदी जाएगी।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि भारत सरकार के पत्र में खुलासा किया गया कि खरीद की शुरुआत से पहले केंद्रीय नोडल एजेंसी को पीएसएस के दिशा-निर्देशों के मुताबिक ख़रीदी फ़सल की स्टोरेज के लिए उचित व्यवस्था की उपलब्धता की तस्दीक कर लेनी चाहिए।
ज़िक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार ने पहले ही फ़ैसला किया हुआ है कि धान की काश्त से पहले मूँगी उगाने वाले किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाये और इसलिए राज्य सरकार ने केंद्र से सहयोग भी माँगा।
काबिलेगौर है कि गर्मियों की मूँगी की फ़सल 65 दिनों में तैयार हो जाती है और इसकी अनुमानित उपज पाँच क्विंटल प्रति एकड़ तक निकलती है।
पंजाब सरकार ने पहले ही केंद्र सरकार से अपील की हुई है कि उच्च प्रोटीन तत्व वाली दालों की काश्त में देश को आत्म-निर्भर बनाने के लिए मूँगी की सारी फ़सल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाये।