पीएम मोदी की नेक सोच के साथ शुरू हुई यह अपने आप में एक अनूठी यात्रा
चंडीगढ़, 20 दिसंबर- भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा आज गन्नौर के गांव बड़ी और दातौली पहुंची। गन्नौर से विधायक श्रीमती निर्मल चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया और विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ ली।
विधायिका ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने विकसित भारत को साकार करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देशभर में एक साथ किया जा रहा है। जिला और पूरे हरियाणाभर में यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। एक ही स्थान पर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर जिले के प्रत्येक गांव, कस्बों व शहरों में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित होगी।
विधायिका ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से व्यवस्था परिवर्तन का दौर चला है उसी का परिणाम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस यात्रा की खास बात यह है कि पात्र व्यक्ति किसी वजह से योजना का लाभ नहीं ले पाया है, तो वह व्यकित इस यात्रा के दौरान अपने गांव में आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
विधायिका ने जिला समाज कल्याण, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, कृषि विभाग, राजस्व, क्रीड, पब्लिक हैल्थ, महिला एवं बाल विकास, एलडीएम द्वारा लगाए गए बैंकों के स्टाल सहित अन्य विभागों के स्टालों का अवलोकन किया और सभी अधिकारियों से सरकार की योजनाओं के बारे में फीडबैक रिपोर्ट भी हासिल की। उन्होंने ग्रामीणों से भी यात्रा का फीडबैक लिया। योजनाओं की जानकारी लेने, पात्रों द्वारा मौके पर ही राशन कार्ड बनाना, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण करवाना, स्वास्थ्य विभाग की स्टॉल पर स्वास्थ्य जांच,कृषि विभाग से योजनाओं की जानकारी लेने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण पंहुच रहे हैं और इस यात्रा की प्रशंसा कर रहे हैं।
कार्यक्रम में सैंकड़ों लोगों ने एलईडी वैन के जरिए हरियाणा व राज्य सरकार की उपलब्धियों की लघु फिल्मों को देखा। इस फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। ड्रोन प्रणाली से नैनो यूरिया खाद का प्रयोग करने की प्रक्रिया को भी बारीकी से देखा। कार्यकम में विधायक ने उज्जवला योजना के तहत पात्र महिलाओं को गैस सिलेंडर तथा गैस चूल्हे वितरित किए। इसके साथ उन्होंने पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड वितरित किए।