Central Government approves HSIIDC as Project Implementation Agency
चंडीगढ़, 1 अक्तूबर। केंद्र सरकार ने HSIIDC को ‘परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी’ के रूप में चुन लिया है।
इस उपलब्धि के बारे में जानकारी यहां प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी।
 
उन्होंने एक और बड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि IMT सोहना में 500 एकड़ में इलेक्ट्रॉनिक-मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC) के लिए भी केंद्र से 331.04 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता की मंजूरी मिल गई है।
इस परियोजना पर कुल 662.08 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा उन दो राज्यों में शामिल है, जिन्हें अब तक इस (EMC) परियोजना के तहत अनुदान मंजूर हुआ है।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि भारत चिकित्सा क्षेत्र में और अधिक आत्मनिर्भर बनना चाहता है ताकि भविष्य में किसी भी आपदा से आसानी से निपटा जा सके।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और चिकित्सा उपकरणों के क्षेत्र में बड़े निवेश के पर्याप्त अवसर हैं।
उन्होंने बताया कि IMT सोहना में 500 एकड़ में इलेक्ट्रॉनिक-मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर (ईएमसी) की स्थापना होने से अन्य उद्योगों को भी मदद मिलेगी। क्योंकि सोहना देश की राजधानी नई दिल्ली के पास स्थित है।
चौटाला ने बताया कि सोहना में EMC स्थापित करने के साथ ही उद्योगपतियों की सहायता के लिए औद्योगिक भूखंड, रैडी बिल्ट फैक्टरीज, सुसज्जित टूल रूम, स्टार्ट-अप सुविधा केंद्र, गोदाम, कौशल विकास केंद्र और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।