“चंडीगढ़ सरकार ने संपत्ति आईडी प्रणाली को सुव्यवस्थित करने, शिकायतों को संबोधित करने और सटीकता सुनिश्चित करने के उपाय किए शुरू”
चंडीगढ़, 25 जून
प्रॉपर्टी आई० डी० में त्रुटियों की लगातार आ रही शिकायतों के चलते सरकार ने संज्ञान लेते हुए सरलीकरण की तरफ कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं! सबसे पहले सभी शहरों में प्रॉपर्टी बिल बाँटने का काम शुरू किया जायेगा ताकि हर नागरिक को अपनी प्रॉपर्टी आई० डी० की जानकारी प्राप्त हो सके! इससे भी आगे बढ़कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं प्रॉपर्टी आईडी की समीक्षा करेंगे ताकि एक-एक शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान हो सके।
उल्लेखनीय है की त्रुटियों को दूर करने की लिए मुख्यमंत्री के पूर्व मिडिया सलाहकार राजीव जैन ने मुख्यमंत्री जी और स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता को पत्र भेजकर कुछ सुझाव दिए थे जिनके बारे स्थानीय निकाय विभाग ने सभी निगमों, परिषदों एवं पालिकाओं को निर्देश दिए हैं कि अवैध कालोनियों में किसी प्रॉपर्टी का एरिया गलत दर्ज है तो उसे अब ठीक कर दिया जाये! इसके अतिरिक्त किसी प्रॉपर्टी का पिछला टैक्स गलत आ रहा था और अब ठीक जो गया है तो पिछले टैक्स को भी ठीक किया जायेगा!
इसी तरह लाल डोरे में सिथत किसी प्रॉपर्टी में मालिक का नाम गलत दर्ज हो जाये तो रजिस्ट्री मांगी जाती थी जबकि अब पुराना रिकार्ड देखकर मालिक के नाम की त्रुटि को दूर कर दिया जायेगा! इसके अतिरिक्त प्रॉपर्टी आई० डी० ठीक करने के अधिकार एक के बजाए कई अधिकारियो को देने की भी तैयारी की जा रही है!
राजीव जैन ने कहा कि वह लगातार इस प्रयास में हैं कि प्रॉपर्टी आई० डी० में आने वाली परेशानियां दूर हो सके, इसके लिया निरंतर चंडीगढ़ में बैठे अधिकारीयों के संपर्क में हैं ! उन्होंने बताया कि किसी भी नए सिस्टम में इस तरह की तकलीफें आती हैं और धीरे धीरे उन्हें दूर किया जाता है, उदाहरण के तौर पर व्रद्धावस्था पेंशन बैंकों के माध्यम से करने में भी परेशानियां आई थी परन्तु आज सभी वृद्ध व्यक्ति बैंक में आने से सुखी हैं!