पंचकूला 6 जुलाई। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने आज गृह मंत्री अनिल विज को उनसे जुड़े तीनों विभागों की पंचकूला से संबंधित मांगों के बारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।
विज ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी उचित मांगों को पूरा करने के लिए सभी विभागों द्वारा तत्परता से कार्रवाई की जाएगी।
चंद्रमोहन ने कहा कि पंचकूला को एक नगर निगम का दर्जा दिया गया है और निगम के कार्यालय पंचकूला के तीन सैक्टरों में फैले हुए हैं।
जिससे लोगों को अपने आवश्यक कार्यों को पूरा करवाने के लिए इन कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं जिससे उनका काफी समय बर्बाद हो जाता है।
इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए नगर निगम पंचकूला के कार्यालय को एक छत के नीचे लाया जाए।
उन्होंने कहा कि जिस समय नगर निगम पंचकूला बनाया गया था उस समय कुछ गांवों को इस के अन्तर्गत शामिल किया गया था , लेकिन वहां आज तक भी इन गांवों में मूल भूत सुविधाओं का अभाव है।
इन गांवों में सीवर, लाइट और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष वित्तीय सहायता प्रदान करने की अनुकम्पा करें ताकि इन गांवों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।
चंद्रमोहन ने मांग की है कि चंडीगढ़ के तर्ज़ पर पंचकूला के पार्षदों को क्षेत्र के विकास के लिए 50 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता क्षेत्र विकास निधि के अन्तर्गत जारी की जाए ताकि वे अपने वार्ड का विकास करवा सकें।
इसी प्रकार से पार्षदों को विधायकों की तर्ज पर पेटी ग्रांट प्रदान की जाए ताकि वे जरुरतमंदों की सहायता कर सकें।
इसके साथ ही पंचकूला की कालोनियों में भी पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाए ।
उन्होंने सैक्टर 19 में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज को शीघ्र ही पूरा करवाने की मांग की ताकि लोगों को आने जाने में हो रही असुविधा से राहत मिल सके।
चंद्रमोहन ने मांग की है कि पंचकूला में एक मेडिकल कॉलेज या यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाए, इसका वायदा भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान पंचकूला की जनता से किया था।
उन्होंने कहा कि सरकार ने यहां पर एक आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान खोलने की योजना बनाई है।
यहां एक मेडिकल विश्वविद्यालय स्थापित करने की जरूरत है क्योंकि पंचकूला के नागरिक अस्पताल में गम्भीर रूप से बीमार लोगों के उपचार की कम सुविधा उपलब्ध है और आपातकाल में मरीजों को इलाज के लिए चंडीगढ़ भेजना पड़ता है।
इसके अतिरिक्त यहां पर सरकारी सहायता प्राप्त कर्मचारियों के लिए भी इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने मांग की है कि सैक्टर 26 की पॉलीक्लिनिक का दर्जा बढा कर इसे 100 बिस्तर वाले अस्पताल में अपग्रेड किया जाए।
इसके अतिरिक्त यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों और कर्मचारियों की नियुक्ति करने के साथ साथ सैक्टर 15 में एक डिस्पेंसरी की स्थापना की जाए जो इस सेक्टर के लगभग 20000 लोगों की जरूरतों को पूरा करेगी।
पुलिस विभाग से संबंधित मांगों का उल्लेख करते हुए उन्होंने विज से मांग की है कि पंचकूला में पुलिस कर्मचारियों पर डियूटी का बड़ा दबाव रहता है क्योंकि यहां निरन्तर अतिविशिष्ट व्यक्तियों का आगमन लगा रहता है।
इस लिए पुलिस बल की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ प्रत्येक चौराहे पर सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक जिप्सी तैनात की जाए ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना बलवती हो सके।
उन्होंने मांग की है कि प्रत्येक सैक्टर में एक पुलिस चौकी स्थापित की जाए ताकि लोगों को और विशेषकर बुजुर्गों को परेशानी का सामना न करना पड़े।