मोरिंडा (रूपनगर), 19 अक्तूबर। चुनाव से पहले चन्नी गांवों को रिझाने पर जुटे हुए नजर आ रहे हैं।
वे खुद को एक मजबूत मुख्यमंत्री के तौर पर स्थापित करने के लिए गांव-गांव घूम रहे हैं।
जब से उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री की कमान संभाली है तब से विकास को टॉप प्रायोरिटी दे दी है।
श्री चमकौर साहिब हलके में अपने दौरे के दूसरे दिन भी उन्होंने गांवों के विकास पर घोषणाएं की।
वे इस हलके से विधायक भी हैं और इस नाते उन्होंने इलाके के कई गांवों का दौरा किया।
वे हलके के कई गांवों में गए और मोरिंडा ब्लॉक के 63 गांवों में विकास कार्यों के लिए 27 करोड़ रुपए के चेक बांटे
गाँव दतारपुर, कलारां, सरहाना, लुथेरी, अरनौली, कैनोर, धनौरी और ढंगराली में चन्नी ने जनसभाएं भी कीं।
इस दौरान उन्होंने कहा, इस हलके से लगातार तीसरी बार विधायक चुने जाने के लिए मैं आपका ऋणी हूँ।
जिसके चलते कांग्रेस हाईकमान ने मुख्यमंत्री के तौर पर सेवा करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने से वास्तव में हर गाँव का नुमायंदा मुख्यमंत्री बना है।
सीएम चन्नी ने जमीनी स्तर पर लोकतंत्र की मजबूती के लिए सरपंचों व पंचों को ज्यादा अधिकार देने की वकालत की।
उन्होंने नौजवानों से गांवों में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के नाम पर क्लब बनाने का आह्वान भी किया।
सीएम ने गांवों के चुने हुए नुमायंदों को विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए भी कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप काम करने वालों का प्रबंध करें, बाकी पैसे का इंतज़ाम करना मेरा काम है।’’
चन्नी ने गिनाए अपने काम
चन्नी ने बताया कि शहरों में घरेलू कनेक्शनों के लिए पानी के बिल घटाकर राहत दी गई है।
इसी तरह 2 किलोवाट तक बिजली के लोड वाले सभी उपभोक्ताओं के बकाया माफ किया गया है।
गांवों को चन्नी ने दिया ये गिफ्ट
सीएम ने हलके के सभी गांवों के छप्पड़ों का विकास थापर मॉडल के आधार पर करने की घोषणा की।
ये भी बताया कि छप्पड़ों के आसपास पैदल मार्ग बनाए जाएंगे।
छप्पड़ों के पानी को खेतीबाड़ी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
इसके अलावा हलके के सभी हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों में साइंस व मेडिकल ब्लॉक खोले जाएंगे।
सभी लिंक सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। गलियों, नालियों, सिवरेज सिस्टम दुरुस्त किए जाएंगे।
शमशानघाटों, एससी धर्मशालाओं की मुरम्मत की जाएगी।
स्कूलों और डिसपैंसरियों में बुनियादी ढांचे का विस्तार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने श्री चमकौर साहिब में 100 बैड वाले अस्पताल बनाने की घोषणा भी की।
इसके अलावा मोरिंडा में वर्ल्ड लेवल का ट्रॉमा सेंटर बनाने के प्रस्ताव भी मंजूर हो गया है।
मुख्यमंत्री ने पशु अस्पतालों की इमारतों को अपग्रेड करने की भी घोषणा की।
साथ ही इलाके में स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी के लिए 100 करोड़ रुपए के टैंडर जारी हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने ‘बेला पुल’ का नींव पत्थर का 30 अक्तूबर को रखने का खुलासा भी किया।