मानसा, 10 दिसंबर। पंजाब की सत्तारूढ़ कांग्रेसी सरकार, दिल्ली सीमाओं से लौट रहे farmers का स्वागत करेगी।
(The ruling Congress government of Punjab will welcome the farmers returning from Delhi borders.)
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने यह घोषणा मानसा में की।
(CM Charanjit Singh Channi made this announcement in Mansa.)
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिल्ली की सीमाओं से विजयी वापसी पर मिट्टी के सपूतों का स्वागत करेगी।
उन्होंने इस जीत के लिए किसानों, खेत मजदूरों और एसकेएम नेताओं को भी बधाई दी।
चन्नी ने कहा कि यह लोगों की जीत है।
समाज के विभिन्न वर्गों की बेजोड़ एकता ने मोदी सरकार को कठोर काले बिलों को वापस लेने के लिए मजबूर किया है।
बीजेपी farmers के मुद्दे को भुनाने की फिराक में है – चन्नी
चन्नी ने कहा कि लगभग एक साल से किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं देने के बावजूद, भाजपा अब किसानों की जीत को भुनाना चाहती है।
वे इसे पंजाब में चुनावी कार्ड के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने इस पवित्र मुद्दे का राजनीतिकरण करते हुए भाजपा नेताओं को सतर्क रहने की नसीहत दी।
चन्नी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के धैर्य की एक साल तक परीक्षा ली।
सीएम ने कहा कि देश की जनता कभी मोदी सरकार को माफ नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि यह किसानों के लिए आसान जीत नहीं थी।
चन्नी ने कहा कि किसानों को मोदी सरकार के अहंकार की भारी कीमत चुकानी पड़ी।
किसानों के आंदोलन के दौरान 700 से अधिक किसानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।
सीएम चन्नी ने कहा कि उनकी सरकार हमेशा किसानों और मजदूरों के साथ खड़ी रही है।
सरकार ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लगभग 350 farmers के परिवार के सदस्यों को नौकरी दी है।
चन्नी ने अकालियों, आप व अमरिंदर पर निशाने साधे
चन्नी ने अकालियों, आप व अमरिंदर पर भी निशाने साधे।
उन्होंने कहा कि अकालियों व कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जनहितों पर ध्यान नहीं दिया।
उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ भी जमकर भड़ास निकाली।
चन्नी ने आप को ठगों व लुटेरों की पार्टी करार दिया।