ब्यास, 20 नवंबर। चुनावी तैयारियों में जुटी चन्नी सरकार की नजर cable network पर गड़ गई है।
सीएम ने दो टूक बात कही है कि अगला लक्ष्य cable network है।
इसपर जल्द ही कार्रवाई भी शुरू करने की बात Punjab CM Charanjit Singh Channi ने कही है।
चन्नी ने ऐलान किया कि पंजाब से जुड़े सभी मुद्दों को एक-एक करके हल किया जाएगा।
इस लिए है cable network पंजाब में बड़ा issue
पंजाब में cable network शुरुआत से सियासी मुद्दा रहा है।
तमाम सियासी दल इस मुद्दे पर जमकर राजनीति करते हैं।
सरकार पर cable network mafia को संरक्षण देने के आरोप लगते रहे हैं।
अब सीएम ने केबल नेटवर्क को टारगेट कर इस क्षेत्र में लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है।
सरकार लगातार ले रही है ठोस फैसले – चन्नी
चन्नी ने कहा कि सरकार लगातार ठोस फैसले ले रही है।
सीएम ने कहा कि नशा और बेअदबी के मामलों को भी पहल के आधार पर लिया जा रहा है।
ताकि असली दोषियों के विरद्ध जल्द कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
आप व अकाली, बीजेपी पर बरसे चन्नी
चन्नी ने आम आदमी पार्टी, अकालियों व भाजपा को भी आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा कि ये लोग झूठे वादे कर सत्ता पर कब्जे करते रहे हैं।
इन पार्टियों ने पंजाबियों को गुमराह करने के अलावा कुछ काम नहीं किया।
उन्होंने कहा कि मुफ़्त बिजली देने का ‘आप’ का ऐलान सरासर झूठ का पुलिंदा है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अकाली-भाजपा राज में सौर बिजली के करार रद्द कर दिए हैं।
इस फैसले के बाद अब बिजली 2.38 रुपए के हिसाब से ख़रीदी जाएगी।
उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार के ऐसे फ़ैसले से करीब 1700 करोड़ रुपए सालाना इन लोगों को जाता था।
तीन खेती कानूनों पर केंद्र सरकार पर बरसते हुए चन्नी ने ज़ोर देकर कहा कि इस तरह के कानूनों की जरूरत ही नहीं थी।
उन्होंने लोगों को इन पार्टियों के घिनौने मंसूबों के प्रति सतर्क रहने के लिए भी चेताया।

