चंडीगढ़, 30 नवंबर। Punjab CM Charanjeet Singh Channi ने PM नरेंद्र मोदी से indebted farmers व कृषि श्रमिकों के कर्ज़े की पूरी माफी के लिए साझा तौर पर रास्ते तलाशने की अपील की है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के साथ मिल कर अपने हिस्से का बोझ उठाने को तैयार है।
सीएम चन्नी ने यह बातें PM Narendra Modi को पत्र के जरिए कही हैं।
पत्र में CM ने कहा कि आज वह दिन है, आज ही वह मौका है और आओ, आज ही हम एक नयी शुरुआत करें।
उन्होंने कहा कि देश में और विशेषतः पंजाब में कृषि का समूचा ढांचा संवारने की दिशा में काम करें।
चन्नी ने indebted farmers के पक्ष में ये बाते भी उठाईं
CM ने कहा, ‘हाल ही में किसानों के एक delegation ने अपनी मांगों को लेकर मेरे साथ मुलाकात की थी।’
इनमें से एक बड़ा मसला जो मेरे स्तर पर लटका हुआ रह गया, वह कृषि कर्ज़े के हल का था।
सीएम ने जोड़ा कि अब केंद्र सरकार के बदले रुख के बाद उम्मीद की किरण जागी है।
उन्होंने कहा कि यह पंजाब के किसान हैं जिन्होंने खाद्य सुरक्षा को यकीनी बनाने की चुनौती को कबूला।
अनाज से लबालब गोदाम किसानों की अथक मेहनत के साक्ष्य हैं।
हालांकि खाद्य सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए किसानों ने अपने को कर्ज़े के बोझ के नीचे दबा लिया।
मुख्यमंत्री चन्नी ने भावुक होते कहा कि किसानों ने हमेशा देश की सेवा की है।
अब नैतिक फर्ज बनता है कि इनका बोझ सहन करे।
कृषि कर्ज़े को मुकम्मल तौर पर निपटारा कर दें।
उन्होंने कहा कि कृषि कर्ज़े की वसूली के लिए किसानों या कृषि श्रमिकों का दर नहीं खटखटाना चाहिए।
यह कर्ज़े ही किसानों और कृषि श्रमिकों की आत्म-हत्याओं का मूल कारण हैं।
इसी कारण ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी दबाव में है।