चंबा, 17 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने pangi valley को करोड़ों रुपए के तोफहे भेंट कर दिए हैं।
सीएम ने अपने पांगी दौरे के दौरान चंबा जिले में पांगी उपमंडल के किलाड़ में कई लोकार्पण किए।
कुल 23 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास सीएम ने किए।
सीएम ने किलाड़ में निर्मित टैक्सी स्टैंड का लोकार्पण किया।
साथ ही सहाली से धनाला सड़क पर सेचु नाला पर 140 फुट लम्बे वाहन योग्य बेली पुल का भी लोकार्पण किया।
उन्होंने हिमऊर्जा के सोलर ग्रिड पावर संयंत्र भी वितरित किए।
pangi valley के इन इलाकों को मिला यह सबकुछ
उन्होंने किलाड़ महाविद्यालय के कला खण्ड और संरक्षण कार्य का शिलान्यास किया।
जय राम ठाकुर ने किलाड़ में जल शक्ति मण्डल और साच में जल शक्ति उपमण्डल खोलने की घोषणा की।
उन्होंने सुराह और करियूणी में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा भी सीएम ने की।
इसके साथ माध्यमिक विद्यालय मिंगल और लज के सरकारी हाई स्कोकूल को अपग्रेड करने की भी घोषणा की।
उन्होंने pangi valley में पर्यटन का लोगो और पर्यटन महत्व के महत्वपूर्ण स्थलों का मानचित्र भी जारी किया।
सीएम ने कहा कि क्षेत्र को नई राहें, नई मंजिलें कार्यक्रम के तहत पर्यटन की दृष्टिगत से विकसित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने हिम ऊर्जा की ओर से छह लोगों को सोलर पावर संयंत्र प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि pangi valley में 4.38 करोड़ रुपये व्यय कर 1162 सोलर संयंत्र वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि pangi valley में बीपीएल परिवारों को एक हजार सोलर संयंत्र पहले ही दिए जा चुके हैं।
सीएम से चंबा से पांगी और पांगी से लाहौल स्पीति सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की गई।
सीएम ने भरोसा दिया कि वे इस मामले को केंद्र के सामने उठाएंगे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि इलाके के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।