स्वाधीनता दिवस हर भारतवासी व प्रदेशवासी के लिए कर्तव्यों के साथ संकल्पित होने का महापर्व : मुख्यमंत्री
लखनऊ: 15 अगस्त, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्वाधीनता दिवस हर भारतवासी व प्रदेशवासी के लिए कर्तव्यों के साथ संकल्पित होने का महापर्व है। नागरिक समाज देश व प्रदेश के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करें, तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को आजादी के शताब्दी महोत्सव में साकार किया जा सकता है। हमें वर्तमान आवश्यकताओं और भविष्य के दृष्टिगत अपने नौजवानों को तैयार करना होगा, ताकि उत्तर प्रदेश का नौजवान आने वाले समय में अपनी सामर्थ्य और अपनी प्रतिभा का लाभ उत्तर प्रदेश को दे सके। इस दिशा में सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज यहां विधान भवन के समक्ष आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का वादन हुआ। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। इसमें उत्तर प्रदेश, सिक्किम, गुजरात, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गयीं। समारोह में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी। मुख्यमंत्री जी ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने तिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। मुख्यमंत्री जी ने शौर्य चक्र से अलंकृत शहीद ले० हरी सिंह बिष्ट व ले० कर्नल अमित मोहिन्द्रा के परिजन तथा कर्नल भरत सिंह को सम्मानित किया। उन्होंने वीर चक्र से अलंकृत शहीद हवलदार कुंवर सिंह चौधरी, शहीद नायक राजा सिंह, कारगिल युद्ध के वीर नायक शहीद मेजर रितेश शर्मा, शहीद एन०सी० पुताली (वायु सेना), शहीद नायक अरुण कुमार त्रिपाठी, शहीद ले० कमाण्डर रजनीकान्त यादव, सिग्नल मैन शहीद राजवीर सिंह, शहीद हर्षवर्धन सिंह तथा सेना मेडल से अलंकृत शहीद हवलदार पंकज सिंह, ले० कर्नल प्रभांशु सिंह, शहीद रक्षाराम, शहीद दिवाकर तिवारी तथा लांसनायक शहीद बचान सिंह के परिजन को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज देश स्वतंत्रता के 78 वर्ष पूर्ण कर रहा है। देश की स्वतंत्रता अनगिनत त्याग और बलिदान का परिणाम है। स्वाधीनता त्याग और बलिदान मांगती है। स्वाधीनता की यह लड़ाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्णायक नेतृत्व के उपरान्त प्राप्त हुई। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, क्रांतिकारियों, ज्ञात-अज्ञात वीर सैनिकों, स्वाधीन भारत की सीमाओं तथा आंतरिक सुरक्षा की रक्षा करने वाले वीर जवानों को नमन कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत की शक्ति और सामर्थ्य को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से पूरी दुनिया ने देखा है। वीर जवानों ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दुश्मन के छक्के छुड़ाकर भारत की एकता और अखण्डता को सुरक्षित किया है। जब सैनिक देश की सीमाओं के प्रति सजग होकर अपना सर्वोच्च योगदान देते हैं, तब हम चैन की नींद सो पाते हैं। देश एक सुदृढ़ भारत का निर्माण और विकास के सुनहरे सपनों को देख पाता है। राष्ट्रीय पर्वों के माध्यम से हम 78 वर्षों की विकास यात्रा की गाथा को सुनते तथा अनुभव करते हैं।
भारत के स्वदेशी मॉडल तथा मेक इन इण्डिया की ताकत को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया ने महसूस किया। लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइल दुश्मन के अड्डों को तहस-नहस किया है। रक्षा तथा एयररोस्पेस सेक्टर में स्वदेशी ड्रोन तथा मिसाइल के माध्यम से भारत अपनी ताकत का एहसास दुनिया को करा रहा है। प्रधानमंत्री जी ने प्रत्येक क्षेत्र में स्वदेशी मॉडल के संकल्प के साथ जुड़ने तथा आत्मसात करने हेतु देशवासियों का आह्वान किया है। स्वदेशी मॉडल के अन्तर्गत कारीगरों, हस्तशिल्पियों के द्वारा बनायी गयी उपहार तथा दैनिक उपयोग की वस्तुएं तथा अन्नदाता किसानों के द्वारा खेतों में उगाई जाने वस्तुओं का क्रय-विक्रय करते हैं, तो भारत का पैसा भारत के लिए उपयोग में लाया जाएगा। भारत की सामर्थ्य को दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करने का यह स्वदेशी मॉडल बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद की विकास सम्बन्धी चर्चाओं ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। विगत 13-14 अगस्त की रात्रि में उत्तर प्रदेश विधायिका ने ‘विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ के विजन पर एक लम्बी चर्चा की है। इसके लिए हम लोगों ने 03 थीम पर कार्य करना प्रारम्भ किया है। अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति और जीवन शक्ति को लेकर के 12 सेक्टर चिन्हित किए हैं। आज इन 12 सेक्टर्स पर राज्य सरकार कार्य कर रही है। बहुत शीघ्र हम इस सम्बन्ध में प्रदेश के 500 बुद्धिजीवियों, विषय-विशेषज्ञों से सलाह-मशवरा करेंगे। वे विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में जाएंगे। ‘विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश’ के रोडमैप के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के नागरिकों के साथ चर्चा करेंगे और इस रोडमैप में जनता जनार्दन के विचार व सुझाव भी शामिल किए जाएंगे। हमारा प्रयास है प्रदेश के हर परिवार का कम से कम एक सुझाव हमें जरूर प्राप्त हो और इन सुझावों का एक टीम उनका मूल्यांकन करेगी। नीति आयोग के साथ हम प्राप्त विचारों व सुझावों का मूल्यांकन करेंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद स्तर पर प्रत्येक जनपद से 03 बेहतरीन सुझावों और राज्य स्तर पर 05 बेहतरीन सुझावों का हम चयन करेंगे और उन्हें पुरस्कृत व सम्मानित भी करेंगे। आगामी 03 माह में वर्ष 2047 तक के लिए उत्तर प्रदेश अपना विजन डॉक्युमेंट तैयार करेगा और विकसित भारत की तर्ज पर विकसित उत्तर प्रदेश के निर्माण हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वतंत्रता का मतलब स्वच्छन्दता नहीं हो सकती। हम सभी बाबा साहब डॉ० भीमराव आंबेडकर के बनाए संविधान का सम्मान करते हुए उनके प्रति आदर का भाव रखते हुए संविधान के अनुरूप अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन करें। भारत वर्ष 2047 में दुनिया की एक बड़ी ताकत होगा। विगत 11 वर्षों में भारत की विकास यात्रा का आत्मवलोकन करने का अवसर देशवासियों को प्राप्त हुआ है। 11 वर्ष पूर्व भारत दुनिया की 11वीं बड़ी अर्थव्यवस्था था। एक सुनियोजित प्रयास, व्यापक कार्ययोजना और टीम वर्क के परिणामस्वरूप आज भारत दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व परम्परागत वस्तुओं तथा उत्पादों की उपेक्षा की गयी थी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के क्लस्टर प्रदेश में मौजूद थे। 08 वर्ष पूर्व परम्परागत क्षेत्र से जुड़े हस्तशिल्पी व कारीगर पलायन कर रहे थे। उनमें निराशा तथा हताशा थी। वह छोटा-मोटा काम करके आजीविका चलाने के लिए मजबूर थे। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश ने अपनी सामर्थ्य को पहचाना तथा ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना के माध्यम से हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया। उत्तर प्रदेश की यह योजना देश और दुनिया के अंदर धूम मचा रही है। इससे प्रदेश के डोमेस्टिक मार्केट तथा एक्सपोर्ट को दोगुना किया है।