शिमला, 20 अगस्त। हिमाचल के कम जयराम ठाकुर ने former PM Rajiv Gandhi की 77वीं जयंती के अवसर पर सद्भावना चैक में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए CM ने कहा कि former PM Rajiv Gandhi के IT , दूरसंचार और शिक्षा के क्षेत्रों में दिए गए योगदान को देशवासी हमेशा याद रखेंगे।
उन्होंने कहा कि PM के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान राजीव गांधी ने आपसी सहमति, सहभागिता के माध्यम से राजनैतिक, आर्थिक, सावर्जनिक जीवन और नैतिकता के क्षेत्र में व्यापक बदलाव का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी, वन मंत्री राकेश पठानिया, कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर, शिमला नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल और अन्य नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को उनकी जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की।