मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम आमजन के लिए साबित हो रहे कल्याणकारी
चंडीगढ़, 29 जुलाई–
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा गांवों में किए जा रहे जन संवाद कार्यक्रम आमजन के लिए बेहद कल्याणकारी व मददगार साबित हो रहे हैं। इसका एक और उदाहरण आज देखने को मिला जब रेवाड़ी के बावल हलके के जड़थल गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने खंडौरा गांव के बच्चे गुलाब के पालन-पोषण हेतु 4000 रुपये की पेंशन लगाकर परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई।
शुक्रवार को खंडौरा गांव में आयोजित जन संवाद में बच्चे की दादी ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्या रखते हुए बताया था कि उसके बेटे-बहू की मृत्यु होने के बाद बच्चे के पालन-पोषण में परेशानी आ रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए 24 घंटे के अंदर ही बच्चे को स्पॉन्सर स्कीम के तहत 4000 रुपये मासिक मदद का लाभ दिलवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गुलाब के साथ हमेशा खड़ी रहेगी, कभी किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम से पहले कार्यक्रम स्थल पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई स्टाल का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को जिला स्तर पर बिक्री के लिए एक विशेष बाजार दिया जाएगा ताकि उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेचा जा सके।
मुख्यमंत्री ने की गांव जड़थल के ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने गांव जड़थल के ग्रामीणों द्वारा रखी गई लगभग सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा की। उन्होंने गांव की ढाणियों के लिए पशु संख्या का नॉर्म पूरा होने पर पशु डिस्पेंसरी का निर्माण करने, जमीन मुहैया करवाने पर व्यायामशाला का निर्माण करवाने, दो महीने में ही प्राथमिक स्कूल में 2 कमरों का निर्माण करवाने, हेल्थ सेंटर का नया भवन बनवाने, प्रस्ताव पारित किए जाने पर फिरनी से अवैध कब्जे हटवाकर उसे पक्का करवाने, जोहड़ से पानी की निकासी का प्रबंध करवाने, एससी चोपाल का नव निर्माण करवाने की घोषणा की। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने आसपास के गांवों से आए सरपंचों द्वारा रखी मांगों को भी पूरा करने की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि गांव में लगभग 1 करोड 22 लाख रुपए की राशि की लागत से विकास कार्य हुए हैं। मुख्यमंत्री ने बावल विधान सभा इलाके के गांव माजरा में बनने वाले एम्स के लिए लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है।
पिछली सरकारों के मुकाबले वर्तमान राज्य सरकार ने दोगुनी गति से करवाये विकास कार्य
श्री मनोहर लान ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए हैं। इसके अलावा आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सभी योजनाओं को ऑनलाइन करके सरल प्रणाली लागू की है, ताकि आमजन को घर बैठे योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा 10 वर्षों में करवाए गए विकास कार्यों की तुलना में प्रदेश में भाजपा सरकार ने 8 वर्ष के कार्यकाल में ही दोगुनी गति से विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में विकास कार्यों के लिए आने वाले पैसों में केवल 30 प्रतिशत राशि ही खर्च होती थी, लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार ने विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने का काम किया है। ग्राम पंचायतें ग्रामीण क्षेत्र पर ही अपना विकास कार्य ई-टेंडरिंग के माध्यम से करवा सकती हैं। योजनाएं ऑनलाइन होने के बाद कई महीनों में होने वाले काम अब 2 दिन में हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी गई हैं।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि लोगों का जीवन सरल करने के लिए ऑनलाइन सिस्टम बनाया है, जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है। आज किसानों के खातों में सीधा पैसा जा रहा है। अब तक 50 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में जा चुके हैं, इससे न केवल किसानों को फायदा हुआ है बल्कि सरकार के भी 1500 करोड़ रुपए बचे हैं।
जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन से सरकारी योजनाओं के बारे लिया जा रहा फीडबैक
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसवांद कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों के बीच जाकर उनसे बातचीत करना है। अब तक जनसवाद का यह 17 वां दिन है और अब तक 300 गांवों में जाकर लोगों से सीधी बात की जा चुकी है। लोगों से रूबरू होकर सरकार की योजनाओं के बारे फीडबैक लिया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गांव के 2 बच्चों कर्ण व चंचल चौहान को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें उपहार देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में दर्ज जन्मतिथि के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को उनकी ओर से जन्मदिन की बधाई का संदेश उनके मोबाइल नंबर पर जाता है।
गांव के विकास के लिए भी परिवार पहचान पत्र बनवाना जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र एक अहम दस्तावेज बन चुका है, क्योंकि सरकार की सभी योजनाएं पीपीपी के साथ जुड़ गई हैं और इसके बिना सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकता। गांव के विकास कार्यों के लिए भी पीपीपी बनवाना जरूरी है, क्योंकि आबादी के हिसाब से ही गांवों को ग्रांट जारी की जाती है।
जनसंवाद कार्यक्रम में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। पोर्टल के माध्यम से लोगों को पारदर्शिता से सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कर किया जा रहा है। योग्यता और मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरी दी जा रही है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, एडीजीपी सीआईडी श्री आलोक मित्तल, उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा सहित जिला के प्रशासनिक अधिकारी एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।