चंडीगढ़। Corona की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच हरियाणा ने तैयारी शुरु कर दी है। इसके तहत CHC level पर बच्चों के वार्ड बनाने के निर्देश जिलों के उपायुक्तों को दिए गए हैं।
इस सिलसिले में मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने जिलों के उपायुक्तों के साथ मीटिंग की और उन्हें जरूरी हिदायतें दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में CHC level पर बच्चों के वार्ड एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं बढाए जाने चाहिए
इस मामले में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतनी है।
उन्होंने कहा कि अगर CHC पर कमरे बनाने की जरूरत महसूस हो तो इसके लिए एक योजना तैयार की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने CHC level में Oxygen bed की संख्या बढाने का निर्देश दिया
उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़े तो सर्वे का दूसरा राउण्ड भी करवाया जाए।
CHC level पर तैयार रहेंगी Ambulance
मुख्यमंत्री ने CHC level पर चौबीस घंटे Ambulance तैनात रखने के आदेश दिए
मुख्यमंत्री ने ज्यादा से ज्यादा Life support system के साथ Ambulance को लैस करने पर जोर दिया।
CHC level पर काम के अलावा Ayush Welness center पर बढ़ेंगी सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में प्रेशर न आए इसके लिए आयुष वेलनेस सेंटरों पर सुविधाएं बढाएं ताकि लोग कम से कम बीमार पड़ें।
लोग निरोगी रहें, इसके लिए आयुर्वेद, योग आदि पर फोकस करते हुए बजट की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
Income verification के काम में तेजी लाने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है।
इसकी उपयोगिता को देखते हुए केन्द्र सरकार इसे अन्य राज्यों में भी लागू करवाने के लिए काम कर रही है।
हरियाणा इस योजना को लागू करने वाला पहला राज्य है।
निर्मोही होकर काम करने का दिया मत्रं
मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों से कहा कि जिलों में संवेदनशील टीम बनाकर काम करें।
उन्होंने कहा कि हम कार्य स्थान के प्रति निर्माेही होकर लगाव के साथ काम करने का स्वभाव बनाएं।
टीम को अच्छे से साथ लेकर चलेंगे तो काम भी अच्छा होगा।
एक व्यक्ति कभी भी बहुत बड़ा काम नहीं कर सकता लेकिन टीम असम्भव काम को भी सम्भव बना देती है।