मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में मिलेगी मुफ्त शिक्षा
चंडीगढ़, 3 सितंबर। हरियाणा में छात्रों को बढ़िया पढ़ाई प्रदान करने के उद्देश्य से बनाए गए मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अब परिवार पहचान पत्र के तहत सत्यापित अति गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी।
यह निर्णय यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मॉडल संस्कृति स्कूल की प्रगति की समीक्षा बैठक में लिया गया।
बैठक में शिक्षा मंत्री कंवर पाल भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने इन स्कूलों की निरंतर प्रगति के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में जाकर स्कूलों का दौरा करने और हर माह इन स्कूलों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिलों के वरिष्ठ अधिकारी एक-एक मॉडल संस्कृति स्कूल को गोद लें, इस दिशा में भी प्रयास किए जाएं।
मनोहर लाल ने शिक्षा विभाग द्वारा मॉडल संस्कृति स्कूल स्थापित करने की दिशा में किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि इन स्कूलों की प्रगति को देखते हुए स्कूलों की संख्या बढ़ाने की मांग आने लगी है इसलिए अधिकारी फिजिबलिटी चैक कर फैसला लें।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक जे. गणेशन ने बताया कि 137 सरकारी मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं और 1418 मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल चल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में बच्चों की संख्या 27.90 % और मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूलों में 16.73 % बढ़ी है।